Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को कानपुर में हुई बारिश के बाद कई जनपदों में सोमवार रात से बूंदाबांदी के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। बता दें कि बीते शनिवार को कुछ इलाकों में ओले भी पड़े। मौसम विभाग के अनुसार यूपी कई जिलों में 26 जनवरी तक हल्की से फुहारों वाली हल्की बारिश होने की संभावना है। 27 से 29 जनवरी तक एक बार फिर हल्की बारिश देखी जा सकती है।
आइए जानते हैं यूपी के मौसम का पूरा हाल…
पिछले कई दिनों से लगातार निकल रही धूप के बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। लगातार निकल रही धूप से जहां लोगों को सर्दी में राहत मिली वहीं बदलते मौसम ने बारिश की फुहारों के साथ सर्दी के मौसम को वापस ला दिया है।
बदलते हुए मौसम के साथ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक जिलों में आज हुई बारिश के साथ कल 25 जनवरी को भी ओलावृष्टी के साथ बारिश होगी।
पिछले कई दिनों से बॉर्डर पर हो रही बर्फबारी व भूस्खलन के चलते। जहां पहाड़ों पर जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है वहीं निचले मैदानों में बारिश की वजह से और ठंडी तेज हवाओं के चलने से ठिठुरन भी बढ़ी है।
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में हो रही बारिश के रूप में देखने को मिल रहा है। आज 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की हल्की फुहारों के साथ कहीं कहीं तेज बारिश भी हुई। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 25 जनवरी को भी उत्तर प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।
गौरतलब है कि पिछले 22 जनवरी दिन रविवार शाम को कानपुर, उन्नाव में तेज बारिश के साथ कई इलाकों में ओले गिरने की भी खबर सामने आई। हल्की बारिश के साथ गिरे ओलों की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में बढ़ती हुई सर्दी के साथ ठिठुरन महसूस की गई। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
22 जनवरी दिन रविवार को कानपुर शाम तेज बारिश हुई साथ ही कानपुर के आर्य नगर, परेड और कल्याणपुर सहित कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। स्थित CSA कृषि विश्वविद्यालय के मुताबिक कानपुर शहर में 0.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।।
वहीं कानपुर में रविवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद उन्नाव में भी मौसम का मिजाज बदल गया। ओले गिरने से एक बार फिर सर्दी वापस आ गई। जनपद इटावा में भी पड़ रही सर्दी के साथ बारिश हुई। इसके अलावा पीलीभीत , शाहजहांपुर , बरेली लखीमपुर, सीतापुर आदि जनपदों में भी 24 जनवरी को हल्की फुहारों के साथ तो कहीं तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश और ओले गिरने के बाद ठंड में इजाफा हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में हल्की फुहारों के साथ तेज हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ेगी। रात में सर्द तेज हवाएं भी चलेंगी।बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही आशंका जताई थी। यूपी में रविवार को अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया।
इसके अलावा मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी तक तेज बारिश की संभावना जताई है वहीं दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव का असर सोमवार से ही दिखना शुरू हो जाएगा। 27 से 29 जनवरी तक एक बार फिर हल्की बारिश देखी जा सकती है।