पूरे यूपी में 17 मार्च को होगी सामान्य बारिश, मौसम विज्ञानियों द्वारा किसानों के लिए भी दिशा- निर्देश जारी
ईरान की तरफ से आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में बारिश हुई। बारिश के चलते गरम हो रहे मौसम के बाद तापमान फिर गिर गया। मौसम विभाग की माने तो आज शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। कहा गया है कि काले बादल छाए रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से खिल रही चटक धूप के बाद गुरुवार से बदल गया। गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई और बादल छाए रहे। इस हल्की फुहारों वाली बारिश से लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम बदल गया है।शुक्रवार को मौसम और खराब हो सकता है।बता दें कि गुरुवार शाम शुरू होते ही कई स्थानों पर बूंदाबांदी होने लगी थी।
उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक आंधी, बिजली के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है।इसी तरह का मौसम पूर्वी उत्तर प्रदेश में रहेगा।कहा गया है कि 18 से 20 मार्च तक तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
पूरे उत्तर प्रदेश में 17 मार्च को सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग के द्वारा 18 मार्च को पश्चिमी यूपी और 19 मार्च को राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश की चेतावनी दी गई है। कहा गया हल्की बारिश गेहूं को फायदा दे सकती है मगर उतना ही नुकसान सरसों को पहुंचाएगी। कहा गया कि किसानों को बारिश से पहले आलू की खुदाई करनी होगी।
मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों की गेहूं सरसों आदि फसलों को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। कृषि विज्ञानियों ने ओलावृष्टि से गेहूं की खड़ी फसल खराब होने की आशंका जताई है। कहा गया कि सरसों की फसल पैदा करने वाले किसान अपनी पकी फसल की तुरंत कटाई कर लें। मौसम विज्ञानियों के द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि बारिश और ओलावृष्टि के दौरान फसल के 15 से 20 फीसदी क्षतिग्रस्त होने के बाद किसान साफ आसमान में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग कर सकते हैं।
लखनऊ मौसम विभाग निदेशक मो. दानिश ने बताया कि 17 मार्च से 21 मार्च तक उत्तर प्रदेश में हल्की फुहार और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 17 और 18 मार्च को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और 21 मार्च तक निरंतर बादलों के छाए रहने और बौछारें पड़ने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना हो गया। पिछले कुछ दिनों में तापमान 30 डिग्री तक चला गया था। मौसम विभाग के अनुसार अगले पूरे सप्ताह एक-दो दिन छोड़कर मौसम खराब बना रहेगा। कानपुर का पारा 31 डिग्री से 29 डिग्री पर आ गया। नोएडा में 32 डिग्री तापमान के बाद बारिश की बूंदों के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई। आने वाले दिनों में गाजियाबाद में तापमान बढ़ने की आशंका जताई गई है।