जिलाधिकारी शाहजहांपुर के आदेश के क्रम में शाहजहांपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अत्यधिक बारिश के कारण दिनांक 7.7.2023 को सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया।
बता दें कि शाहजहांपुर के कलान में आकाशीय बिजली गिरने से सरकारी स्कूल की छात्रा की मृत्यु की खबर आ रही है।जबकि बीते गुरुवार को बंदायू के उसहैत में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई।
मीडिया सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मुगरिया नगला में दो युवकों बबलू पुत्र रामवीर सिंह यादव उम्र 22 वर्ष और राजीव यादव पुत्र जागन उम्र 25 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना प्राप्त हुई।
वहीं दूसरी ओर जूनियर हाई स्कूल मौजमपुर में कक्षा 6 की छात्रा अंशिका पुत्री राजपाल की स्कूल से वापस घर लौटते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।