Viral tweet: सोशल मीडिया जहां एक तरफ लोगों को इंफॉर्मेशन के साथ मनोरंजन के अवसर प्रदान करती है वही कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग धार्मिक उन्माद , दंगा फसाद और नफरत फैलाने के लिए भी धड़ल्ले से किया जा रहा है।
ऐसे असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने बाले मैसेज के द्वारा सामाजिक माहौल खराब होने की पूरी संभावना होती है इसलिए समय रहते ऐसे उन्मादी मैसेजेस को कंट्रोल करना बहुत आवश्यक है।
सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफार्म पर एक ऐसा ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला ट्वीट यूजर्स के द्वारा शेयर किया जा रहा है हालांकि इस मैसेज के विरोध में कई सारे यूजर्स ने भी ट्वीट किए हैं लेकिन अभी तक इन ट्वीट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया गया है।
सौम्या नाम से बने ट्विटर अकाउंट से एक अन्य यूजर नेहा गुप्ता के ट्वीट की फोटो स्क्रीन शॉट के साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला ट्वीट अन्य यूजर्स के द्वारा रिट्वीट किया जा रहा है। सौम्या नाम के यूजर्स के द्वारा नेहा गुप्ता नाम के स्क्रीनशॉट को लेकर ट्वीट किया जा रहा है उसमें फोटो के साथ लिखा गया है कि हिन्दू धर्म के अनुसार सृष्टि कर्ता ब्रह्मा ने खुद ही अपनी बेटियों सावित्री और सरस्वती से बलात्कार किया था और बाद तीसरी बेटी गायत्री को पटाया और सेक्स करने के लिए जो कहा है उसे ही गायत्री मंत्र कहते हैं।
देखें ट्वीट का स्क्रीनशॉट
स्क्रीनशॉट को लेकर सौम्या नाम के यूजर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शासन प्रशासन को चुनौती देते हुए लिखा डिलीट नहीं करेंगे, चाहे हमको जेल में डाल दिया जाय, हम माफीवीर सावरकर के खानदान से नहीं हैं..!!
माकूल जवाब. #JaiBhim https://t.co/4QSQpjEnJw
— Manoj Ambedkari (@MAmbedkari) April 9, 2023
सितंबर 2022 को Saumya नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद को Humanist. Ambedkarite. Atheist. Activist. Social worker. Tweets and views are Always personal. Likes & RTs are not Endorsement. लिखा है।
Saumya के इस ट्वीट के बाद जहां समर्थन करने वालों का ताता लगा वही धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए कुछ यूजर्स के द्वारा विरोध भी किया गया।
आइए आपको बताते हैं धार्मिक भावना को फैलाने वाले इस ट्वीट के विरोध और समर्थन में किए गए अन्य ट्वीट..
पुष्प राज केवट ने लिखा कि गलती किसकी है पढ़ने वाले की लिखने वाले की प्रिया प्रेस की,इस प्राणी को बताओ को विज्ञान का युग है , ठोस सबूत के साथ आये ,और ऐ जिस कानून को फालो करता है उसे हमारे पुरखा बाबासाहेब ने बनाया है।
गलती किसकी है पढ़ने वाले की लिखने वाले की प्रिया प्रेस की,इस प्राणी को बताओ को विज्ञान का युग है , ठोस सबूत के साथ आये ,और ऐ जिस कानून को फालो करता है उसे हमारे पुरखा बाबासाहेब ने बनाया है।
— pushpraj kewat (@PushprajKewat) April 9, 2023
Virat Nayak ने ट्वीट किया कि Sumiya जी आप ऐसे ही इनकी धज्जियां उड़ाती रहो,, सारा बहुजन आपके साथ है जय भीम जय संविधान
महेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि हमें न भाजपा का हिंदू राष्ट्र चाहिए ना कांग्रेस का राम राज्य चाहिए । हमें समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और भाईचारा वाला भारत का संविधान चाहिए । हमको बस अपने हक अधिकारों के साथ शिक्षा ,रोजगार , स्वास्थ ,न्याय के साथ दो वक्त की रोटी वो भी शकुन से चाहिए । यही हमारी आजादी है।
हमें न भाजपा का हिंदू राष्ट्र चाहिए ना कांग्रेस का राम राज्य चाहिए ।
हमें समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और भाईचारा वाला भारत का संविधान चाहिए । हमको बस अपने हक अधिकारों के साथ शिक्षा ,रोजगार , स्वास्थ ,न्याय के साथ दो वक्त की रोटी वो भी शकुन से चाहिए । यही हमारी आजादी है।— Mahendra Singh (@Mahendr99276908) April 9, 2023
रजनी सिंह ने लिखा कि रिपोर्ट करो फिर कोर्ट में केस लड़ो, देखो कोर्ट से भाग ना जाना जब बलात्कारियों का काला चिट्ठा खुलने लगे तो, और हां अपनी मां बहिनों को आगे ना कर देना, जैसे मुगलों को प्रोस्ट आए थे
अरविंद नाम के यूजर ने ट्वीट किया कि जब तक ब्राह्मण का धन्धा ना चौपट हो जाय तब तक लगे रहना है
अनुपम दीक्षित ने ट्वीट करते हुए शिकायत दर्ज की।सेवा में श्रीमान जी कार्रवाई करने की कृपया करें
@CMOfficeUP @dgpup @Uppolice सेवा में श्रीमान जी कार्रवाई करने की कृपया करें
— Anupamdixit (@Anupamdixit86) April 10, 2023
रमेश शर्मा ने भी धार्मिकता के आधार पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदुग्रंथो में जिसने भी ये अश्लील बकवास लिक्खी है सब कोरी गप है, उस समय रिश्तों में मर्यादा का उलंघन नहीं होता था, लगता है ये कहानियां अंग्रजों यां मुगलों के समय कुछ लम्मपट लोगों ने लिक्खी थीं
हिंदुग्रंथो में जिसने भी ये अश्लील बकवास लिक्खी है सब कोरी गप है, उस समय रिश्तों में मर्यादा का उलंघन नहीं होता था, लगता है ये कहानियां अंग्रजों यां मुगलों के समय कुछ लम्मपट लोगों ने लिक्खी थीं
— Ramesh Sharma (@RameshS96573736) April 9, 2023
लालाराम सैनी ने भी विरोध दर्ज करते हुए ट्वीट किया कि पहले मनु जी और सतरूपा को जमीन पर देवलोक से आने की आज्ञा नहीं मिलती तो तुम सब भड़वे जन्म नही लेते,समझे तुम, तुम खा से आई हो पाकिस्तानी हो क्या जो सवाल करती हैं।समस्त भारतीय मेरे भाई बहन है तो तेरे पापा ने इंडिया में सादी क्यों की। तू भी मत करना विदेश में ही करना ।
पहले मनु जी और सतरूपा को जमीन पर देवलोक से आने की आज्ञा नहीं मिलती तो तुम सब भड़वे जन्म नही लेते
समझे तुम
तुम खा से आई हो पाकिस्तानी हो क्या जो सवाल करती हैं
समस्त भारतीय मेरे भाई बहन है तो तेरे पापा ने इंडिया में सादी क्यों की
तू भी मत करना विदेश में ही करना ।— LALARAM SAINI (@sainilalaram403) April 9, 2023
ALIEN नाम के यूजर ने लिखा कि बेटा सरस्वती का माता का नाम क्या है ❓ब्रह्मा विष्णु महेश ये तीन तत्व है ये तीन तत्त्व से पूरा ब्रह्मांड बना है पुराण में कथा है वो तत्त्व को समझने के लिए इसलिए तेरे जैसे बुद्धि वाले इंसान को शुद्र कहा जाता था जो अर्थ का अनर्थ कर देते थे
प्रमोद कुमार श्रीवास्तव में ट्वीट करते हुए पुलिस प्रशासन आर एस एस और विश्व हिंदू परिषद के लोगों से ट्वीट करते हुए गुहार लगाई है कि संज्ञान ले ईस मोहतरमा के ट्विट पर
#इंडियन पुलिस#आरएसएस#बजरंगदल#विश्व हिंदु परिषद्
संज्ञान ले ईस मोहतरमा के ट्विट पर— Pramod Kr Srivastava (@PramodKrSrivas2) April 9, 2023
NPR मीडिया द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले ट्वीट और रिट्वीट की पूरी कवरेज के साथ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, यूपी डीजीपी और यूपी पुलिस को ट्वीट करके शिकायत दर्ज की गई।
शासन प्रशासन को चुनौती देने के साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स ने जताया कड़ा विरोधhttps://t.co/EDW9zLc3Et
कृपया संज्ञान लेने का कष्ट करें@Uppolice @UPGovt @dgpup @myogiadityanath
— NewsPR Today (@NewsprToday) April 10, 2023