देश में सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म व्हाट्सएप का प्रयोग बच्चों से लेकर बड़ों तक किया जाता है। दैनिक जीवन में व्हाट्सएप का उपयोग इस कदर बढ़ गया है कि रोजमर्रा के कामों से लेकर सरकारी कार्यालय के आदेश व सूचनाएं भी व्हाट्सएप के माध्यम से आदान प्रदान की जाती हैं।
लोगों द्वारा आदान प्रदान की जा रही महत्वपूर्ण सूचनाओं को सुरक्षित रखने और अपने यूजर्स का भरोसा जीतने के लिए व्हाट्सएप आए दिन अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है। व्हाट्सएप यह बदलाव यूजर्स को और भी अधिक सुरक्षित और आसान सुविधाएं देने के लिए करता है।
व्हाट्सएप द्वारा एक बार फिर से अपने यूजर्स की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने और उपभोक्ताओं का अनुभव बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप में एक नया अपडेट किया है आइए जानते हैं व्हाट्सएप के नए अपडेट के बारे में…
व्हाट्सएप में तारीख लिखकर किसी भी संदेश को खोजना
अक्सर व्हाट्सएप पर रोज आने वाले संदेशों की वजह से बहुत सी महत्वपूर्ण सूचनाऐं व्हाट्सएप में खोजने में लोगों को बहुत दिक्कत होती है। ऐसी महत्वपूर्ण सूचनाएं सैकड़ों संदेशों के बीच कहीं गुम हो जाती हैं मगर अब ऐसी सूचनाओं को ढूंढने के लिए वाट्सएप ने ‘सर्च फार मैसेजेज बाय डेट’ फीचर की शुरुआत की है इसके द्वारा किसी निश्चित तिथि पर शेयर की गई सूचना को व्हाट्सएप के सर्च बार में लिखकर आसानी से खोजा जा सकता है बता दें कि व्हाट्सएप का यह फीचर आइओएस बीटा टेस्टर के लिए है।
व्हाट्सएप लाएगा 21 तरह की नई इमोजी
व्हाट्सएप अपने फीचर में नियमित बदलाव के चलते 21 तरह की नयी इमोजी प्रयोग में लाने जा रहा है। इसमें से कई मल्टीपल स्किन टोन सपोर्ट के साथ होंगे।
‘पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट:
पिक्चर पिक्चर सपोर्ट आईओएस उपभोक्ताओं के लिए होगा इसमें वीडियो काल के दौरान अन्य एप्स का प्रयोग कर सकते हैं।
व्हाट्सएप में दिखाई देगी ग्रुप चैट के दौरान अन्य यूजर्स की फोटो
व्हाट्सएप पर इस नए बदलाव के चलते ग्रुप चैट में टेक्स्ट मैसेज़ के ऊपर चैट में शामिल लोगों की फोटो व नाम दिखने लगा है हालांकि इस बदलाव को प्राइवेसी सेटिंग के द्वारा बंद भी किया जा सकता है।