Promotion of teachers in UP: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की खबर सामनेआ रही है। दरअसल आपको बता दें शिक्षकों के बहुप्रतीक्षित प्रमोशन का शेड्यूल सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी कर प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजे जा चुके हैं।
सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा प्रमोशन संबंधी निर्देश के समस्त तारीख को एलान कर दिया गया है जिसके तहत प्रमोशन की समस्त कार्रवाई 15 फरवरी 2022 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2022 तक पूर्ण कर ली जाएगी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शिक्षा परिषद के सचिव ने प्रताप सिंह बघेल ने प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाओं के पदोन्नति के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Teacher transfer order : सचिव द्वारा भेजे गए आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली – 1981 ( अद्यतन संशोधित) के नियम-18 में दिये गये प्राविधानानुसार जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत स्थायी सहायक अध्यापिका या सहायक अध्यापक के रूप में न्यूनतम पाँच वर्ष का अध्यापन अनुभव पूर्ण करने वाले अध्यापकों की पदोन्नति की कार्यवाही निम्न समय सारिणी के अनुसार समयबद्ध तरीके से किया जाना है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली – 1981 (अद्यतन संशोधित) के नियम-18 में दिये गये प्राविधानानुसार ज्येष्ठता के आधार पर अनुपयुक्त को अस्वीकार करते हुए ज्येष्ठता के आधार पर नियम-18 के अधीन गठित जनपदीय समिति के माध्यम से पदोन्नति की कार्यवाही करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि दिनांक 20 मार्च 2023 तक शिक्षक / शिक्षिकाओं जिनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित एवं दण्डादेश पारित है के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जाय जिससे पदोन्नति का लाभ ज्येष्ठता के आधार पर अधिक से अधिक शिक्षक / शिक्षिकाओं को प्राप्त हो सके।
मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षक / शिक्षिकाओं के विरुद्ध संस्थित अनुशासनात्मक कार्यवाही पारित दण्डादेश एवं ज्येष्ठता क्रमांक का अंकन खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया जायेगा तथा इस आशय का प्रमाण पत्र कि कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
पदोन्नति की कार्यवाही के सम्बन्ध में किसी भी जनपद में माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश या किसी अन्य कारण पदोन्नति की कार्यवाही में विधिक कठिनाई होने की दशा में परिषद कार्यालय को अवगत कराया जायेगा ।
पदोन्नति की कार्यवाही के सम्बन्ध में श्री राजेन्द्र सिंह, उप सचिव एवं श्री मो० अल्ताफ, संयुक्त सचिव को निम्न मण्डल के अधीन जनपदों हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जा रहा है।
निर्देश के मुताबिक आजमगढ़, कानपुर, सहारनपुर, अयोध्या, चित्रकूट, बरेली, प्रयागराज, आगरा और अलीगढ़ मंडलों के नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव मोहम्मद अल्ताफ होंगे ।
मेरठ , वाराणसी , मिर्जापुर, लखनऊ, गोरखपुर , बस्ती, झांसी , देवीपाटन और मुरादाबाद आदि मंडलों के नोडल अधिकारी उप सचिव राजेंद्र सिंह होंगे।
जनपद में पदोन्नति की कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी तथा सम्बन्धित सहायक एवं सम्बन्धित एम०आई०एस० इन्चार्ज को नामित करते हुए उनके नाम, पदनाम एवं दूरभाष संख्या सहित विवरण परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा ।
उपरोक्त समय सारिणी एवं निर्धारित प्रारूप पर अनन्तिम ज्येष्ठता सूची एन०आई०सी० द्वारा विकसित पोर्टल पर प्रदर्शित करते हुए पदोन्नति की कार्यवाही के सम्बन्ध में अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।