भारत और नामीबिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण का खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। नामीबिया ने भारत को 133 रन का लक्ष्य दिया था जिसमें रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर 34 गेंदें शेष रहते नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया।भारत ने अपने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को विजयी विदाई दी।
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर कोहली ने नामीबिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 132 रन बनाए। जिसके जवाब में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर 15.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
India sign off from the #T20WorldCup in style 👏 #INDvNAM | https://t.co/ICh1BVKEFJ pic.twitter.com/7Qg7J38ppW
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 8, 2021
इसी के साथ भारत का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अभियान समाप्त हुआ। भारत ने अपने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को विजयी विदाई दी। कोहली का बतौर टी20 कप्तान औऱ रवि शास्त्री का भारतीय कोच के रूप में यह आखिरी मैच था।
जडेजा और अश्विन ने किया कमाल
जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के जादू से भारत ने नामीबिया को 8 विकेट पर 132 रन के स्कोर पर रोक दिया। जडेजा ने 16 रन देकर तीन जबकि अश्विन ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने भी 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
इसके अलावा
● रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किये 3,000 रन
● रोहित विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल के बाद 3000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
● टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली
● रोहित शर्मा को बनाया जा सकता है
टीम का नया कप्तान
● भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच है राहुल द्रविड़
● 17 नवंबर से शुरू हो रही है भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज रही है।
● सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
काली पट्टी बांधकर खेली टीम इंडिया
नामीबिया के साथ इस मैच में भारतीय क्रिकेटर काली पट्टी पहनकर खेले ऐसा इसलिए हुआ कि पिछले दिनों कोच तारक सिन्हा की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। 71 साल के तारक सिन्हा ने भारतीय क्रिकेट को मौजूदा टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ कई बड़े सितारे दिए उन्होंने मनोज प्रभाकर, रमन लांबा, आशीष नेहरा, अतुल वासन, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, अंजुम चोपड़ा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का तैयार किया। वे 5 दशक तक क्रिकेट से जुड़े रहे। मालूम हो कि नेहरा 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे।