टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जहाँ टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से बड़े रनरेट के साथ हार चुकी है वहीं न्यूजीलैंड भी अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार गई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच बड़ा रोमांचक और अहम मुकाबला देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि भारत के लिए यह मैच आसान रहने वाला नहीं है इसकी सबसे बड़ी वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड है। 2003 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है जबकि न्यूजीलैंड ने 2000 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया था और इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को मात दी थी। न्यूजीलैंड टीम इंडिया से दो बड़े खिताब छीन चुकी है।ऐसे में टीम इंडिया को बहुत ही सावधान रहना होगा औऱ विराट कोहली भी जीत के साथ टीम न्यूज़ीलैंड से बदला लेना चाहेंगे।
गौरतलब है कि दोनों के बीच पांच मुकाबले हुए हैं और इसमें से चार में कीवी टीम ने भारत को शिकस्त दी है। एक मैच बेनतीजा रहा है। यह बेनतीजा वाला मैच 2019 वनडे विश्व कप में ग्रुप स्टेज के दौरान हुआ। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं और दोनों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
आपको यह भी जानना ज़रूरी है कि दोनों टीमें अब तक कुल 12 बार ICC टूर्नामेंट में आमने सामने आ चुकी है।भारत को इसमें से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली जबकि न्यूजीलैंड ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की। 1 मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1987 वर्ल्ड कप में दो बार हराया था। इसके बाद 2003 वर्ल्ड कप में सात विकेट से शिकस्त दी थी।
पहली बार 1975 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी दोनों टीमें
दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार 1975 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। वनडे विश्व कप में दोनों टीमें अब तक नौ बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से कीवी टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल की है जबकि भारत तीन मैच जीत चुका है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। पिछली बार दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने आई थीं। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था।
टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ ख़राब रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
2007 टी-20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन से हराया था। वहीं, 2016 टी-20 विश्व कप के सुपर-10 में कीवी टीम ने भारत को 47 रन से हराया था। यह वही मैच है जब 127 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
आंकड़ो की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 2000 में नैरोबी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 265 रन के लक्ष्य को अंतिम ओवर में 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।टीम इंडिया ने मैच में पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 264 रन बनाए थे। कप्तान सौरव गांगुली ने 117 रन की शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी 69 रन बनाए थे।जवाब में न्यूजीलैंड ने 132 रन पर 5 विकेट खोए दिए थे। इसके बाद क्रिस केर्न्स ने नाबाद 102 रन की शानदार पारी खेलकर टीम से जीत छीन ली थी उन्होंने 113 गेंद का सामना कर 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
वहीं इस साल जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था। कीवी टीम की कमान केन विलियमसन के पास थी। टी20 वर्ल्ड कप में भी वे ही कप्तानी कर रहे हैं। मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 जबकि दूसरी पारी में 170 रन बनाए थे।न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया था।तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने फाइनल में 7 विकेट लिए थे।
टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा
टी20 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की बात करें तो न्यूजीलैंड को टीम इंडिया कभी नहीं हरा सकी है। 2007 और 2016 में हुए दोनों मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत मिली। वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गए हैं न्यूजीलैंड को 5 मैच में जीत मिली है जबकि टीम इंडिया तीन मैच जीतने में सफल रही है. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है. ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीम को 8-8 मैच में जीत मिली है। ऐसे में एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
न्यूजीलैंड के पास अनुभव अधिक, लेकिन रिकॉर्ड खराब
यूएई की बात करें तो टीम इंडिया ने यहाँ अब तक सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेला है। यह मैच टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच था इसमें टीम को हार मिली दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम यूएई में 8 टी20 इंटरनेशनल के मैच खेल चुकी है लेकिन टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है जबकि 7 में हार मिली। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में यूएई में अच्छा प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं। संभवतः वे वर्ल्ड कप में इसे दोहराना चाहेंगे।