संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी की विराट कोहली की टीम इंडिया वर्ल्ड कप में शानदार आगाज करेगी। लेकिन ऐसा हो न सका। 24 अक्तूबर को दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया के अभ्यास करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो में सभी खिलाड़ी चार-चार के ग्रुप में प्रैक्टिस कर रहे हैं। विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती एक ग्रुप में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जिस तरह से शार्दुल अभ्यास कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका खेलना तय है।
We are back!
A fun drill to start our session. #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/lCmla6hcfT
— BCCI (@BCCI) October 27, 2021
ख़ैर अब जानिए अब तक टी-20 विश्व कप में बने ऐसे रिकॉर्ड जो कि अप्रत्याशित है,,,
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने राशिद खान
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले में इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने जहाँ 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं तो वहीं मलिंगा ने 76, टिम साउदी ने 82 और शाकिब अल हसन ने 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। राशिद ने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को आउट करके टी20 इंटरनेशनल में अपने विकेटों का शतक पूरा किया।
https://twitter.com/T20WorldCup/status/1454132710578917380?t=D0zYs_LulWcoqoA1ch5L9g&s=19
टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया बाबर आजम ने
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ शानदार 51 रन बनाने के साथ एक और रिकॉर्ड बनाया।बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान महज 26 पारियों में अपने हजार रन पूरे कर लिए हैं।वहीं, विराट कोहली को बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में हजार रन पूरा करने के लिए 30 पारियां लगी थीं।साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (31), ऑस्ट्रेलियाई एरॉन फिंच (32) और कीवी कप्तान केन विलियमसन (36) इस मामले में टॉप-5 में शामिल हैं।
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाया सबसे ज्यादा विकेट लेने का इतिहास
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुक़ाबले में बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी में विश्व रिकॉर्ड बना लिया।शाकिब ने नौवें ओवर की पहली ही गेंद पर पाथुम निसांका को बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही शाकिब टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।शाकिब टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में जहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं बांग्लादेश की ओर से इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार आमने सामने आई बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें
आपको भी ये जानकर हैरानी होगी कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में इतने सालों से सक्रिय रहने वाली ये दो टीमें पहली बार आमने-सामने आई थीं। बांग्लादेश ने 2006 में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर इस प्रारूप में अपनी शुरुआत की थी। लेकिन तब से लेकर बुधवार तक दोनों टीमों ने तमाम टी20 मैच खेले लेेकिन द्विपक्षीय सीरीज तो दूर की बात है, बल्कि किसी मल्टी टीम टूर्नामेंट में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने नहीं आई थीं।