भारत और पाकिस्तान आज छठी बार T20 वर्ल्ड कप की पिच पर आमने सामने होने जा रहे हैं 2 साल 4 महीने और 8 दिन बाद भारत-पाक एक बार फिर से भिड़ने जा रहे हैं। इन दोनों टीमों ने आखिरी मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप का खेला था लेकिन इस बार लड़ाई T20 वर्ल्ड कप की है यानी फॉर्मेट बदला है जाहिर है खिलाड़ियों के तेवर भी बदले होंगे टीम इंडिया की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ मिशन 6-0 की है
मैच की हर गेंद पर दर्शकों की प्रतिक्रिया मायने रखती है। दोनों टीमों के बीच 2019 के बाद पहली बार क्रिकेट खेली जा रही है। इंजमाम उल हक की मानें तो यह टूर्नामेंट के फाइनल से पहले वाला फाइनल है। इसे जीतना जग (वर्ल्ड कप) जीतने के समान है। रेकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार भिड़ंत हुई है और हर मौके पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया है।
यहां भी पढ़ें: हाईवोल्टेज मैच: टी20 के फाइनल से पहले आज भारत – पाक के बीच फाइनल
कोहली बोले प्रेशर नहीं, लेकिन कलंक से बचना
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले यह कहा था कि पाकिस्तान मैच को लेकर टीम पर कोई अतिरिक्त प्रेशर नहीं है उन्होंने यह भी कहा था कि कोई विशेष प्लानिंग नहीं, लेकिन देखा जाए तो उनका यह बयान एक तरह से मैच के दबाव हटाने का तरीका भी हो सकता है। क्योंकि विराट कोहली कतई नहीं चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को पाकिस्तान से टी-20 वर्ल्ड कप में हार मिले, जो अब तक नहीं हुआ है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा
💬 💬 We are confident in terms of execution of our plans.
Captain @imVkohli on #TeamIndia’s approach ahead of the #T20WorldCup opener against Pakistan.
#INDvPAK
💬 💬 We are confident in terms of execution of our plans.
Captain @imVkohli on #TeamIndia's approach ahead of the #T20WorldCup opener against Pakistan. #INDvPAK pic.twitter.com/BiMug1gfUh
— BCCI (@BCCI) October 23, 2021
पाकिस्तान की टीम को देंगे ब्लैंक चेक
हर बार हार का मुँह देखने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने टीम के रवानगी से पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर पाकिस्तान टीम भारत को हरा देती है तो उसे ब्लैंक चेक दिया जाएगा।
किस चैनल और मोबाइल ऐप पर होगा लाइव प्रसारण?
भारत और पाकिस्तान मैच को Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा। हालांकि इसके लिए आपके पास मेंबरशिप होनी जरूरी है। इसके अलावा, मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा, जिसमें स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और डीडी स्पोर्ट्स शामिल हैं।
सबसे सस्ते Disney + Hotstar पैक
जियो के सबसे सस्ते Disney + Hotstar पैक की कीमत 499 रुपये है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ सालभर का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जबकि वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के लिए 501 रुपये का प्लान सबसे सस्ता रहेगा। इसमें भी 28 दिन की वैलिडिटी और रोज 3 जीबी डेटा दिया जाता है। इसी तरह की सुविधाओं के साथ एयरटेल के पास भी 499 रुपये का प्लान मौजूद है।