Highlights:
- Matthew Wade smashed three sixes in the 19th over to take Australia over the finish line
- Australia defeated Pakistan by five wickets to enter the final of T20 World Cup 2021
- Australia defeated Pakistan in the second semi-final by five wickets to become the second finalist of the ongoing T20 World Cup 2021 on Thursday
T20 World Cup: मैथ्यू वेड (41*) द्वारा शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के की मदद से ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुँच गया।
Cometh the hour, cometh the man 🇦🇺#T20WorldCup pic.twitter.com/0k3nnmLBmg
— ICC (@ICC) November 11, 2021
टी-20 वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में भी शानदार मैच देखने को मिला।ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना जीत का अभियान बरकरार रखते हुए आखिरी मौके पर कमाल किया और पाकिस्तान को हरा दिया।
इस तरह संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान की टीम का पिछले 16 मैच से चला आ रहा विजय अभियान थम गया। पाकिस्तान ने यूएई में 16 मैच बाद यह हार झेली है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुँच गई है और अब उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
High praise for Matthew Wade's match-winning innings against Pakistan 🙌#T20WorldCup pic.twitter.com/usy9rv5Cn9
— ICC (@ICC) November 12, 2021
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुँचा दिया।इससे पहले 18वें ओवर में भी ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन बनाए और इस ओवर में भी एक छक्का, एक चौका लगाया। वहीं 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 13 रन बनाए,स्टोइनिस ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया।
ऑस्ट्रेलिया को 24 बॉल में 50 रनों की जरूरत थी। मैच पाकिस्तान की गोद में जाता हुआ दिख रहा था लेकिन सबकुछ बदल गया। अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया को जब 12 बॉल में 22 रनों की जरूरत थी, तब मैथ्यू वेड ने कुछ ऐसा कमाल किया कि उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया। 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था, बस मैच और फाइनल का टिकट भी यहीं छूट गया। मैथ्यू वेड ने इसके बाद लगातार 3 छक्के जड़े और अपनी टीम को फाइनल में पहुँचा दिया।इस तरह ऑस्ट्रेलिया का ICC इवेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड आज भी कायम रहा।
There's no shortage of motivation for Matthew Wade to perform for #Australia#T20WorldCup pic.twitter.com/dHiZZ57Gln
— ICC (@ICC) November 12, 2021
इधर न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को हराकर लगातार तीसरी बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँच गयी है। इससे पहले टीम 2019 वनडे विश्व कप और इस साल हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही इंग्लैंड से 2019 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया। कीवी टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुँची है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में मुकाबला 14 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा।
An intriguing T20I series is locked in for March between the two #T20WorldCup finalists 👀https://t.co/nipmc7Hf8R
— ICC (@ICC) November 12, 2021