PBKS vs GT: Indian premier league 2023 का 18वां मैच आज 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और पिछले साल की विजेता टीम गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
अपने पिछले मुकाबले हार कर दोनों टीमें एक दूसरे के सामने होगी। दोनों ही टीमों ने अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो दो मैच जीतकर अंक तालिका में 4 अंक बटोरे हैं लेकिन रन रेट में गुजरात टाइटंस की टीम पंजाब की टीम से ऊपर है।
दोनों ही टीमों के बीच आई पी एल 2022 में अब तक दो मुकाबले हुए हैं जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता है। दोनों ही टीमें मजबूत है फिर भी गुजरात टाइटंस की टीम को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के फील्ड में भी मजबूत माना जा रहा है।
आइए जानते हैं कि आज की dream11 टीम कैसी रहेगी। उससे पहले दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी का आकलन दिया जा रहा है।
PBKS की बल्लेबाजी:
पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में है। शिखर धवन ने अब तक के 3 मैचों में 225 रन बनाए हैं और बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिखर धवन ने अपने पिछले मुकाबले में वन मैन आर्मी के तौर पर शानदार 99 रन की पारी खेली थी हालांकि टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी।
आई पी एल 2023 के हाईएस्ट टॉप 5 स्कोरर में अब तक शिखर धवन क्रमश पहले और तीसरे नंबर पर काबिज है। इसके अलावा भानुका राजपक्षे और प्रभ्सिमरन सिंह टीम को मजबूत बल्लेबाजी प्रदान करते हैं। सूत्रों के मुताबिक लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए हैं और उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी पूरी संभावना है।
GT की बल्लेबाजी:
गुजरात टाइटंस की अगर बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की बल्लेबाजी टीम को मजबूती प्रदान करती है। शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 पारियों में 55 की औसत से 330 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक और उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 96 रन भी शामिल है इसके अलावा रिद्धिमान साहा और साईं सुदर्शन की बल्लेबाजी भी टीम को मजबूती देती है।
अब तक की खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में शुभमन गिल ने एक अर्धशतक, साईं सुदर्शन ने दो अर्धशतक और विजय शंकर ने शानदार 1 अर्धशतक जड़ा है। टीम में डेविड मिलर की बल्लेबाजी आखिरी ओवर में किफायती है जो टीम के रन स्कोर को बिजली की तरह बढ़ाती है।
PBKS vs GT Dream11 Prediction at bating
बल्लेबाज: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शिखर धवन,
गेंदबाजी विभाग
गुजरात टाइटंस की टीम के गेंदबाज का जलवा कायम है अब तक टीम के गेंदबाजों ने पिछले 3 मैचों में विपक्षी टीमों के 22 विकेट लिए हैं जिसमें टीम के प्रमुख गेंदबाज राशिद खान ने 8 विकेट लिए हैं और गेंदबाजों की सूची में टॉप 3 पर काबिज है जबकि मोहम्मद शमी और अलजारी जोशफ ने 6-6 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में टॉप फाइव पर काबिज है। इसके अलावा टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और जोश लिटिल की गेंदबाजी भी काफी किफायती रही है।
पंजाब किंग्स इलेवन के गेंदबाजों ने अब तक के पिछले तीन मुकाबलों में कुल 16 विकेट लिए हैं। टीम के प्रमुख गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने छह विकेट और नाथन नेल्स अब तक 5 विकेट लिए हैं। हालांकि की टीम में सिकंदर रजा ने एक और राहुल चहर ने 2 विकेट स्पिन गेंदबाजी में लिए हैं। सैम करण ने में भी 1 विकेट चटकाया है।
PBKS vs GT Dream11 Prediction in bowling
मोहम्मद शमी, राशिद खान, अलजरी जोसेफ, अर्शदीप सिंह , नाथन एल्स
ऑल राउंडर परफॉर्मेंस
गुजरात टाइटंस की टीम में कप्तान हार्दिक पांड्या और राशिद खान पी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हारे हुए मैच का रुख पलट सकने की क्षमता रखते हैं। पंजाब किंग्स इलेवन मैं सैम करन और सिकंदर रजा ऑल राउंडर परफॉर्मेंस की कड़ी में टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।
PBKS vs GT Dream 11 Prediction in all rounder performance
हार्दिक पांड्या, लियम लिविंगस्टोन
PBKS vs GT Dream11 Prediction Team Today
विकेटकीपर: प्रभ सिमरन सिंह
बल्लेबाज : शुभमन गिल , शिखर धवन, साई सुदर्शन,
ऑल राउंडर :, लियम लिविंगस्टोन , विजय शंकर
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, राशिद खान, अलजारी जोशफ, अर्शदीप सिंह , नाथन एल्स ,