अबु धाबी में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 40वां मैच खेला गया जिसमें नतीज़े को लेकर टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के कयास लगाए जा रहे थे।अगर उस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम जीत जाती है तो फिर टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप में में सेमीफाइनल में पहुँचने का रास्ता आसान हो जाता मगर ऐसा नहीं हुआ और न्यूज़ीलैंड के जीत जाने से टीम इंडिया का वर्ल्ड कप का सफ़र खत्म हो गया।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच से ठीक पहले बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर बड़ी बात कही। KRK ने आरोप लगाया है कि इस मैच को हारने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को करोड़ों रुपयों की पेशकश की गई है।
KRK ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे सूत्रों के मुताबिक आज का मैच हारने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को 500 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम में 1500 करोड़ रुपए की माँग की हालांकि, बाद में केआरके ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।
KRK वो शख्स है जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबला जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था उसको लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे।