टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 150 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस समय केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले विराट कोहली ने इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
चायकाल तक भारत का स्कोर दो विकेट पर 157 रन है। केएल राहुल 11 चौकों की मदद से 68 और विराट कोहली दो चौके की बदौलत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Tea on day one in Centurion ☕️
The hosts fight back with two big wickets in the session.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺#WTC23 pic.twitter.com/FMN7CsFHPA
— ICC (@ICC) December 26, 2021
दूसरे सत्र में 29 ओवरों का खेल हआ इस दौरान भारत ने 74 रन बनाए और दो विकेट उसके आउट हुए। साउथ अफ्रीका ने दूसरे सेशन में वापसी की। लेकिन इसके बाद विराट-राहुल ने पारी को संभाल लिया है।
That will be Tea on Day 1 of the 1st Test.
KL Rahul (68*) and Virat Kohli (19*) have stitched a 40*-run partnership. Join us for the final session after the Tea break.
Scorecard – https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/g0ajtjAS5P
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
आपको बता दें कि 56 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 63 और विराट कोहली 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि टी ब्रेक से पहले भारत को एक और झटका दें।
इससे पहले केएल राहुल ने 127 गेंदों में अपनी फिफ्टी जड़ी।
A classy knock from KL Rahul as he brings up his fifty ✨
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺#WTC23 pic.twitter.com/dWu2ePBydG
— ICC (@ICC) December 26, 2021
टीम इंडिया का पहला विकेट मंयक अग्रवाल के रूप में गिरा जो 60 रन पर एलबीडब्लयू आउट हुए। लुंगी एनगिडी ने साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने मयंक को आउट किया।
कोहली और द्रविड़ इस टेस्ट सीरीज को जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे, क्योंकि अब तक के इतिहास में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। दोनों टीम के बीच अब तक अफ्रीकी जमीन पर कुल 7 टेस्ट सीरीज खेली गईं, जिसमें मेजबान ने 6 में जीत हासिल की है जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है ।