भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरा दिन का खेल शुरू हो गया है और भारत की बढ़त बढ़कर 400 रन के पार हो गई है। मयंक अग्रवाल (62) और चेतेश्वर पुजारा (47) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।
#TeamIndia's lead goes past 400.
Live – https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/HiLZEWkFNx
— BCCI (@BCCI) December 5, 2021
भारत की तरफ से शुभमन गिल और विराट कोहली मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 28 रन से अधिक जोड़ लिए हैं।भारत का स्कोर 46 ओवरों में दो विकेट पर 142 रन का हो गया है।कोहली 17 और गिल 11 रन बनाकर अभी भी क्रीज़ पर मौजूद हैं और लीड बढ़कर 405 रन से अधिक की की हो गई है
दूसरी ओर भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी पारी में खिलाने का मौका था क्योंकि कीवी टीम फालो आन नहीं बचा सकी थी हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऐसा नहीं किया।इसी का जवाब भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने दिया है। पार्थिव पटेल ने बताया है कि किस कारण से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फालो आन का फैसला किया। भारत ने 325 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड की टीम को 62 रन पर ढेर कर दिया था।
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “बहुत सारे प्रशंसक सोच रहे हैं कि इस भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में निर्णय पर कोई फालो आन क्यों नहीं लिया गया। मेरा सरल तर्क यह है कि जब तक कुछ अतिरिक्त प्रोत्साहन (एक बोनस अंक या दो) न हो, तब क्या जरूरी है कि फालो आन लिया जाए, क्योंकि अभी भी इस मैच में काफी समय बचा है? क्या आप सहमत हैं या असहमत?”
A lot of fans are wondering why there was no follow on decision in this #IndvsNZtest . My simple argument is unless there is some extra incentive (a bonus point or two) what is the point when there is so much time still left in this match? Agree or disagree? #INDvsNZ
— parthiv patel (@parthiv9) December 4, 2021
न्यूजीलैंड की टीम को फालो आन से बचने के लिए 126 रन बनाने थे, लेकिन टीम महज 62 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम को 263 रन की बढ़त मिली थी।