उत्तर प्रदेश के तकरीबन 3 दर्जन जिलों में अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी (IMD) ने कहा कि ओडिशा के समुद्री तट पर पैदा हुए डिप्रेशन की वजह से यूपी में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। राजधानी लखनऊ और आस-पास के जिलों में पिछले 24 घंटें से लगातार बारिश हो रही है और अभी 20 सितम्बर तक झमाझम बारिश का अलर्ट है।कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 33.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
राजधानी लखनऊ का बहुत बुरा हाल है।
लखनऊ की कई कॉलोनियों में घरों में पानी भर गया है। अत्यधिक बारिश से शहर के ज्यादातर हिस्सों में पानी भरा है और तो और लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के रन-वे पर भी पानी भर गया जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा शाहजहाँपुर , पीलीभीत, बरेली, बदायूँ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, अयोध्या, जौनपुर, सुल्तानपुर, भदोही, गाजीपुर, चित्रकूट, बहराइच, बांदा, देवरिया, इटावा, फतेहपुर समेत कई जिलों में सुबह से भारी बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमक रही है। इन शहरों में कई इलाकों में सड़क से लेकर घरों तक में पानी भर गया है।
इन 4 जिलों में 100 मिमी0 से ज्यादा हुई बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। और अनुमान है कि शाम व शुक्रवार सुबह तक यदि ऐसी ही रफ्तार रही तो यह और ज्यादा होगा। बीते 24 घंटों में रायबरेली में 186 मिमी, लखनऊ में 107 मिमी, सुल्तानपुर में 118 मिमी, अयोध्या में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त गोरखपुर में 96.6 मिमी, बाराबंकी में 94 मिमी बारिश हुई है।
मौसम हाइलाइट्स
● जौनपुर , सुल्तानपुर ,कौशाम्बी , अमेठी में कच्चा मकान व दीवार गिरने से कुल 6 लोगों की जान चली गई।
● फतेहपुर , चित्रकूट , बरेली, बलिया व सीतापुर जिले में बारिश के चलते कुल 10 लोगों को मौत हुई है।
●प्रयागराज में आज जिलाधिकारी ने रेनी डे घोषित कर दिया। सारे स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
● CM योगी ने आज के अपने दौरे कैंसिल कर दिए हैं।
●लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर कई जगह भरा है पानी।
● लखनऊ में पिछले 9 घंटे में 109.2 मिमी बारिश।
बारिश के चलते तापमान अचानक से नीचे गिर गया है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम ठंडा हो गया है।
येलो जोन में हैं 35 जिले
मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, फतेहपुर, बांदा, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, इटावा, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, संभल, अमरोहा, हापुड़ जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
रेड जोन में है 27 जिले
87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के हवाओं के साथ बिजली की गरज चमक के बीच लखनऊ समय 27 जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, एटा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
औसत अनुमान से 5 गुना ज्यादा बारिश
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर औसत अनुमान से 5 गुना ज्यादा बारिश हुई है। राज्य में 33.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो औसत अनुमान 7.6 मिमी से करीब 5 गुना ज्यादा है।
क्यों हो रही है झमाझम बारिश?
निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवायें उस ओर बढ़ रही हैं। मानसूनी सीजन में हवा में नमी भरपूर हो रही है। बंगाल की खाड़ी से चलकर मध्यप्रदेश की ओर बढ़ने वाली नम हवाओं के कारण मध्य यूपी में जोरदार बारिश हो रही है। संभावना ये है कि कल शुक्रवार तक इसमें काफी कमी आ जायेगी।