सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विशालकाय हाथी सड़क पर खड़ी कार से खिलौने की तरह खेलने लगा।जिसने भी यह वीडियो देखा उसकी सांसे अटक गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीचो-बीच एक सड़क पर कार खड़ी होती है और तभी वहाँ विशालकाय हाथी आ जाता है। कार उसके सामने एक खिलौने के सामने दिखाई पड़ रही है। हाथी देखते ही देखते कार के साथ खिलवाड़ करने लगता है।
कार पर हाथी का हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़ी कार के पास हाथी चला जाता है। पहले हाथी कार को देखता रहता है और फिर उस पर अपनी सूंड से उस पर हमला करता है। इतना ही नहीं हाथी पहले कार की बोनट में बैठने की कोशिश में लग जाता है और फिर देखते ही देखते कार की बोनट पर खड़े होने की कोशिश करता है। इस दौरान कार की हालत काफी खराब हो जाती है।
देखें वीडियो…
https://www.instagram.com/reel/CZorn_6vdzt/
वायरल हुआ हाथी का यह वीडियो
यह वीडियो काफी खतरनाक है। इसे देख कह पाना मुश्किल है कि हाथी के हमले के दौरान कार के अंदर कोई बैठा था या नहीं। इस वीडियो को wild_animals_creation नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, “हाथी का कार पर हमला।”
वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है,’ कुछ जानवरों को बिल्कुल रोका नहीं जा सकता’