सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला केवल 16 सेकेंड का एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ जिसने लोगों की आंखों में आँसू ला दिए। वीडियो देखने के बाद ऐसा कोई नहीं था जिसकी आँखे नम न हुई हो या किसी के मुँह से ओह माय गॉड न निकला हो।ऐसा क्या था वीडियो में हम आपके साथ इस आशय से साझा कर रहे हैं कि आप सभी इस वीडियो को देखने के बाद बच्चों की अतिरिक्त सुरक्षा के प्रति ज़िम्मेदार बनेंगे।
आपको बता दें कि वैसे तो सोशल मीडिया पर लोग रोज नए नए तरीके से बनाये गए वीडियो को अपलोड करते हैं।जिनको देखकर यूजर्स का काफ़ी मनोरंजन होता है। मगर कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जिनको देखने के बाद जीवन में आपको नया अनुभव भी प्राप्त होता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 16 सेकेंड के इस वीडियो में एक छोटा तक़रीबन 4 वर्ष का एक बच्चा बाइक पर बैठा होता है। बाइक कहीं किसी मुख्य सड़क के किनारे बिना हैंडिल लॉक के साइड स्टैंड पर खड़ी होती है। बाइक पर बैठा वही बच्चा जिज्ञासावश बाइक के हैंडिल को घुमाकर सीधा कर देता है जिससे साइड स्टैंड पर खड़ी बाइक असंतुलित हो जाती है और वाहनों से चल रही सड़क की ओर लुढ़क जाती है।
बाइक के साथ बैठा बच्चा भी लुढ़क जाता है और बच्चे के लुढ़कने के साथ ह्रदय विदारक एक घटना घटित हो जाती है।दरअसल जैसे ही बच्चा बाइक के साथ सड़क पर गिरता है तुरंत वैसे ही उसी पल सड़क पर से जा रहे ट्रक की पिछले दोनों डबल यानी 4 पहिये उस बच्चे के ऊपर से निकल जाते हैं जिसके बाद वीडियो में उसकी माँ दौड़कर उस बच्चे को गोद में उठा लेती है पर तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।मासूम सा कोमल बच्चा ट्रक के पिछले दोनों पहिये से बड़ी बेदर्दी से कुचल गया होता है।
वीडियो को देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि वाहनों से चलती हुई सड़क के किनारे किसी दुकान पर बच्चे के माता पिता कुछ सामान लेने कुछ समय के लिए उतरे होंगे और दुकान से सामान ले ही रहें होंगे तब ये घटना घटित हो गयी।दुकान पर लगे CCTV कैमरे में ये 16 सेकेंड की घटना कैद हो गयी जिसने उन माता पिता का सब कुछ छीन लिया।
बच्चों के प्रति दिखाएं अतिरिक्त ज़िम्मेदारी
इस वीडियो की ख़बर प्रस्तुत करने का हमारा आशय यह है कि छोटे बच्चों को कहीं भी घर बाहर अकेला न छोड़े।हमेंशा उन पर अपनी नजर रखें।जब भी बच्चों के साथ बाहर कहीं निकलें तो बच्चों की सुरक्षा के प्रति अधिक संवेदनशील रहें, क्योंकि बच्चे आगे होने वाली किसी भी घटना का अनुमान नहीं लगा सकते लेकिन माता पिता होने के बाद हर अभिभावक की यह जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि छोटे बच्चे हर जगह संयमित और सुरक्षित रहें।
गौरतलब है कि यह वीडियो फेसबुक, ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल है।लोग अपनी टिप्पणियों में परिजनों पर ही सवाल कर रहे हैं लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं कि माता पिता से ज्यादा अपने बच्चों की अच्छी देखरेख और कोई नहीं कर सकता। बाकी मृत्यु को टाला नहीं जा सकता लेकिन वायरल वीडियो जैसी घटनाओं से सबक ज़रूर सीखा जा सकता है।
CCTV कैमरे में कैद हुई इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो को देखें और नया सबक प्राप्त करें