विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बीजेपी के विधायक जादब लाल नाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी विधायक पर आरोप है कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन में अपनी सीट पर बैठकर मोबाइल फोन में पोर्न देखते पाए गए।
देश के राज्य त्रिपुरा में विधानसभा सत्र के दौरान BJP विधायक जादब लाल नाथ द्वारा सदन की अपनी कुर्सी पर बैठकर अपने फोन पर पोर्न देखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसके लिए चौतरफा उनकी किरकिरी हो रही है।
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पोर्न देखने वाले विधायक ने हाल ही में त्रिपुरा की बागबासा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी और विधानसभा की कार्रवाई के दौरान जादब लाल नाथ मोबाइल फोन में वीडियो देखते कैमरे में कैद हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जादव लाल नाथ के पीछे बैठे किसी अन्य विधायक या सदन के ही किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया है।
सत्ताधारी BJP के विधायक जादब लाल नाथ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया जिससे विधायक को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।बताया जा रहा है कि यह वीडियो 30 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान है।वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि विधानसभा सत्र के दौरान जिस वक्त स्पीकर और अन्य विधायक बोल रहे थे उसी वक्त विधायक जादव लाल नाथ अश्लील प्रतीत होने वाले पोर्न वीडियो को उंगलियों से स्क्रॉल कर देख रहे थे।
विधानसभा में पोर्न देखने के आरोपी बीजेपी विधायक का कहना है, ”मुझे कॉल आया और वीडियो अचानक चलने लगा”
"I received a call and video suddenly started playing," says BJP MLA accused of watching porn in Assembly
Read @ANI Story | https://t.co/7zy5SoketK#BJP #Tripura #TripuraAssembly pic.twitter.com/dHinGL4a6E
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2023
सूत्रों के अनुसार पोर्न देखने के मामले में पार्टी ने विधायक जादब लाल नाथ को तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। फिलहाल जादव लाल नाथ ने अभी तक अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब नहीं भेजा है।
सार्वजनिक स्थान पर किसी विधायक के द्वारा पोर्न वीडियो देखने का यह मामला पहला नहीं है इससे पहले भी वर्ष 2012 में कर्नाटक में BJP सरकार के दो मंत्रियों को राज्य विधानसभा के अंदर अपने फोन पर अश्लील क्लिप देखने के मामले में इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था हालांकि बाद में हुई जांच में निर्दोष पाए जाने के बाद उन विधायकों को पार्टी द्वारा बहाली दी गई थी।
फैक्ट चेकर के को फाउंडर जुबैर ने वीडियो को अपने ट्वीट अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा..बागबासा निर्वाचन क्षेत्र से त्रिपुरा के भाजपा विधायक जदब लाल नाथ को राज्य विधानसभा सत्र के दौरान कथित तौर पर पोर्न देखते हुए पकड़ा गया था।देखें वीडियो
Tripura BJP MLA Jadab Lal Nath from Bagbasa constituency was allegedly caught watching porn during the state Assembly session.pic.twitter.com/SwtZHfa3HX
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 30, 2023