प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शमशाबाद में 11वीं शताब्दी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू आफ इक्वलिटी का अनावरण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से आशीर्वाद लेने पहुंचे एक बच्चे ने उन्हें दंडवत प्रणाम किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शमशाबाद में 11वीं शताब्दी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू आफ इक्वलिटी’ का अनावरण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से आशीर्वाद लेने पहुंचे एक बच्चे ने उन्हें दंडवत प्रणाम किया।
दरअसल इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आशीर्वाद लेने आया एक बच्चा उनके पैरों के पास बिल्कुल लेट गया। उसे दंडवत प्रणाम करता देख प्रधानमंत्री ने झुककर अपने दोनों हाथों से उसे उठाया।
#WATCH | A child took the blessing of Prime Minister Narendra Modi while performing 'dandvat pranam' during the inauguration ceremony of 'Statue of Equality' commemorating the 11th-century Bhakti Saint Sri Ramanujacharya in Hyderabad pic.twitter.com/yeqAmw5hyU
— ANI (@ANI) February 5, 2022
प्रधानमंत्री ने स्टैचू का अनावरण किया और कहा, ‘आज देश में एक और सरदार साहब (वल्लभ भाई पटेल) की ‘स्टैचू आफ यूनिटी’ एकता की शपथ दोहरा रही है, तो रामानुजाचार्य जी की स्टैचू आफ इक्वलिटी समानता का संदेश दे रही है। यही एक राष्ट्र के रूप में भारत की चिर-पुरातन विशेषता है।’
11वीं सदी के समाज सुधारक और संत रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा के अनावरण से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद के एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। प्रतिमा के अनावरण से पहले प्रधानमंत्री ने वैदिक अनुष्ठान और यज्ञशाला में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 13 फरवरी को आंतरिक कक्ष में बने संत रामानुज की स्वर्ण प्रतिमा का अनावरण करेंगे, जिसका वजन 120 किलो है।
पंचलोहा से बनी संत की प्रतिमा
हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में 45 एकड़ में फैले भव्य मंदिर परिसर में स्थित वैष्णव संत श्री रामानुजाचार्य की यह प्रतिमा बैठी मुद्रा में विश्व की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसका निर्माण ‘पंचलोहा’ से किया गया है, जिसमें पांच धातुओं-सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जिंक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी ऊंचाई 216 फीट है। थाइलैंड स्थित बुद्ध की प्रतिमा सबसे ऊंची है। बुद्ध की प्रतिमा की ऊंचाई 302 फीट है।