उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का वीडियो वायरल हुआ। आरोपी के ऊपर रेलवे एक्ट की धारा 159 और 147 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है
उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के प्लेटफार्म पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के चलते एक व्यक्ति ने चार पहिया वाहन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर दौड़ा दिया।
रेलवे प्लेटफार्म पर चार पहिया वाहन के फर्राटा भरते देख रेलवे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। यह घटना होली के दिन 8 मार्च रात 11:30 बजे गाड़ी घटी। आगरा डिवीजन के मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेलवे में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।
आगरा डिविजन की मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, “घटना 8 मार्च रात 11:30 बजे की है। सुरक्षा में चूक के कारण ऐसा हुआ है। हम इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रहे हैं।”
आगरा डिविजन की मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में सुनील कुमार नामक व्यक्ति को चिन्हित किया गया है। इनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 159 और 147 के तहत FIR दर्ज़ की गई है। जो कर्मचारी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मामले में सुनील कुमार नामक व्यक्ति को चिन्हित किया गया है। इनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 159 और 147 के तहत FIR दर्ज़ की गई है। जो कर्मचारी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है: प्रशस्ति श्रीवास्तव, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, आगरा डिविजन pic.twitter.com/0NFdWqrxUe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023