आदेश में कहा गया है कि आगामी 10 दिसम्बर 2020 तक कार्य के आधार पर प्रत्येक विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त शिक्षक संकुल एवं ARP एक साथ बैठक कर आपसी सहमति एवं रूचि, क्षमता, दक्षता, संसाधन के आधार पर प्रत्येक गतिविधि के लिये ” नोडल शिक्षक संकुल ” नामित करेंगे जो यह सुनिश्चित करेगा कि सभी शिक्षक संकुल के मध्य जो कार्य आवंटित किया गया है वो समान हो। ” मिशन प्रेरणा एवं गुणवत्ता संवर्द्धन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की त्वरित और आवश्यक सूचनाओं का आदान – प्रदान नोडल शिक्षक संकुल व शिक्षक संकुल के मध्य होगा। प्रत्येक गतिविधि के लिये जो नोडल शिक्षक संकुल नियुक्त होगा उसका दायित्व होगा कि सभी शिक्षक संकुल के मध्य कार्य का समान वितरण हो।
खण्ड शिक्षा अधिकारी की रहेगी ये ज़िम्मेदारी…
प्रदेश के सभी जनपदों के समस्त ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि ” शिक्षक संकुल ” द्वारा पूर्व में निर्धारित कार्य एवं दायित्वों का सम्यक निर्वहन एवं विद्यालय में शिक्षण कार्य पूर्ववत् सुनिश्चित किया जाये। ” शिक्षक संकुल ” द्वारा किसी भी परिस्थिति में शैक्षणिक कार्यों से समझौता नहीं किया जायेगा इसके अतिरिक्त विद्यालय अवधि में शिक्षक संकुल द्वारा न्याय पंचायत के किसी भी शिक्षक को सूचना लेने व देने के लिये नहीं बुलाया जायेगा तथा विद्यालय अवधि में शिक्षक संकुल द्वारा सूचना लेने व देने के लिये अन्य विद्यालयों का भ्रमण भी नहीं किया जायेगा साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय अवधि में विकास खण्ड के किसी भी ” शिक्षक संकुल ” को सूचना लेने व देने के लिये किसी भी दशा में BRC पर नहीं बुलाया जायेगा।
मिशन प्रेरणा एवं गुणवत्ता संवर्द्धन के अंतर्गत संचालित होने वाली गतिविधियां…
- मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कार्य जैसे – प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका से सम्बन्धित सूचना।
- मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला / आउटरीच से सम्बन्धित सूचना । शैक्षणिक सामग्री जैसे – आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, सहज पुस्तिका, शिक्षक डायरी, प्रिन्टरिच मैटेरियल्स, रीमिडियल टीचिंग प्लान इत्यादि से सम्बन्धित सूचना।
- दीक्षा एवं निष्ठा प्रशिक्षण से सम्बन्धित सूचना।
- दीक्षा एप के प्रयोग से सम्बन्धित सूचना Read along app से सम्बन्धित सूचना।
- पुस्तकालय से सम्बन्धित सूचना।
- न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षकों की बैठक से सम्बन्धित सूचना ।
- BRC स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण से सम्बन्धित सूचना।
- Student Assessment Test ( SAT ) और रिपोर्ट कार्ड से सम्बन्धित सूचना।
- प्री – प्राईमरी कार्यक्रम से सम्बन्धित सूचना।
- गुणवत्ता से सम्बन्धित अन्य गतिविधियों की सूचना।
- निःशुल्क पाठ्य पुस्तक से सम्बन्धित सूचना । यूनीफार्म से सम्बन्धित सूचना।
- स्वेटर से सम्बन्धित सूचना।
- जूता एवं मोजा से सम्बन्धित सूचना।
- स्कूल बैग से सम्बन्धित सूचना।
- मध्याह्न भोजन से सम्बन्धित सूचना।
- ऑपरेशन कायाकल्प से सम्बन्धित सूचना
- अन्य गतिविधियां जो समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित की जा रहीं हैं।
उपरोक्त कार्यक्रमों के कियान्वयन में सभी शिक्षक संकुल द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा किन्तु जिस कार्य के लिये उन्हें नोडल नियुक्त किया जायेगा , उस कार्यक्रम से सम्बन्धित अद्यावधिक सूचना की उपलब्धता उस नोडल शिक्षक संकुल का उत्तर दायित्व होगा।