दो माल गाड़ियों के आपस में टकराने की खबर मीडिया सूत्रों से प्राप्त हो रही है इसमें कहा गया कि दोनों माल गाड़ियों आपस में टकराने के बाद पटरी से उतर गई और उनके इंजन में आग लग गई। मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रैक्टर के बाद दोनों ट्रेनों के इंजन में भयंकर आग लग गई और ट्रेनों के पायलट चालक घायल हो गए इस रूट की सभी ट्रेनों में तकरीबन 1 घंटे तक रुकी रही और ट्रेनों की आवाजाही में विलंब रहा।
दोनों माल गाड़ियों के आपस में टकराने की घटना मध्यप्रदेश के शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास की है। मुझे सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक गाड़ियों के आपस में टकराने के बाद उनके इंजन में आग लग गई और चालक घायल हो गया है।
बताया गया कि दुर्घटना हुई माल गाड़ियों में दो रेल कर्मियों के फंसे होने की आशंका है। सूचना के बाद फिलहाल मौके पर बचाव दल पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।कहा गया कि बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं।
मध्य प्रदेश: शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई। चालक घायल हो गया है, और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं। pic.twitter.com/1RVHtUech3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
दोनों माल गाड़ियों के आपस में टकराने के बाद MSY नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लॉक डाउन में रेलगाड़ी रास्ता भटक जाती थी,आज कल एक ही पटरी पर आमने सामने चल रही है।
वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में एक इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में भयंकर आग लग गई ।घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
इसके अलावा महाराष्ट्र के ठाणे के कपूरबावड़ी में ओरियन बिजनेस पार्क और पास के सिने वंडर मॉल की इमारतों में आग लगने की खबर मिल रही है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां, पुलिस, आपदा प्रबंधन व दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
ठाणे के DCP अमर सिंह जाधव ने बताया कि ऑफिस में काम कर रहे सभी लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। फायर ब्रिगेड और TDRF के जवान मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।