नोएडा के अजनारा ली गार्डन सोसायटी में एक जंगली जानवर का रेस्क्यू
नोएडा के DFO प्रमोद कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले हमें अजनारा ली गार्डन सोसायटी में एक जंगली जानवर होने की सूचना मिली। हमने इसका सत्यापन कराया मगर कोई सबूत नहीं मिला। आज फिर वहां जंगली जानवर देखने की सूचना मिली। ये जानकारी सत्य निकली तो हम यहां उसे रेस्क्यू करने के लिए आए हुए हैं।
2 दिन पहले हमें अजनारा ली गार्डन सोसायटी में एक जंगली जानवर होने की सूचना मिली। हमने इसका सत्यापन कराया मगर कोई सबूत नहीं मिला। आज फिर वहां जंगली जानवर देखने की सूचना मिली। ये जानकारी सत्य निकली तो हम यहां उसे रेस्क्यू करने के लिए आए हुए हैं: प्रमोद कुमार, DFO, नोएडा (03.01) pic.twitter.com/2JxCsPzJMq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2023
500 ₹ के 4.5 लाख नकली नोट जब्त बरामद , 2 लोग गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने बताया कि मैंगलोर शहर के कादरी पुलिस थाना क्षेत्र में हमने निज़ामुद्दीन और रज़ीम नाम के 2 लोगों को हिरासत में लिया है। हमने उनसे एक लुटा हुआ वाहन बरामद किया और 4.5 लाख नकली नोट(500 के) जब्त किए।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने कहा कि वे नकली नोट बेंगलुरु से लाए थे और इसके लिए उन्हे 1.10 लाख रुपये का भुगतान किया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जिससे उन्हें नकली नोट मिले थे, उसने उन्हें बताया था कि पैसे कोयम्बटूर में छपे थे। हम इसकी पुष्टि करेंगे।
आरोपियों ने कहा कि वे नकली नोट बेंगलुरु से लाए थे और इसके लिए उन्हे 1.10 लाख रुपये का भुगतान किया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जिससे उन्हें नकली नोट मिले थे, उसने उन्हें बताया था कि पैसे कोयम्बटूर में छपे थे। हम इसकी पुष्टि करेंगे: एन. शशि कुमार, पुलिस आयुक्त (03.01)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2023
न्यू ईयर पर टैटू बनवा रही युवती से छेड़खानी के चलते आरोपी गिरफ्तार
भोपाल के ADCP राजेश सिंह भदौरिया ने कहा कि 1 जनवरी को रात 10 बजे मेले में जब युवती टैटू बनवा रही थी तभी एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। पुलिस ने आरोपी(दानिश खान) के खिलाफ FIR दर्ज़ कर उसे गिरफ़्तार किया और न्यायालय के समक्ष पेश कर वहां से उसे जेल भेज दिया। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
1 जनवरी को रात 10 बजे मेले में जब युवती टैटू बनवा रही थी तभी एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। पुलिस ने आरोपी(दानिश खान) के खिलाफ FIR दर्ज़ कर उसे गिरफ़्तार किया और न्यायालय के समक्ष पेश कर वहां से उसे जेल भेज दिया। अग्रिम कार्रवाई जारी है: ADCP राजेश सिंह भदौरिया, भोपाल (03.01) pic.twitter.com/JtUSXFT77P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2023
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, C3 और C6 कोच की खिड़कियां हुई क्षतिग्रस्त
गुवाहाटी मालीगांव नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के CPRO सब्यसाची डे ने बताया कि आज दोपहर न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ आने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव होने के कारण C3 और C6 कोच की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस पर हमने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले की जांच की जा रही है।
आज दोपहर न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ आने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव होने के कारण C3 और C6 कोच की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस पर हमने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले की जांच की जा रही है: सब्यसाची डे, CPRO, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे, मालीगांव,गुवाहाटी(3.1) pic.twitter.com/GVwjDBHPH9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2023