Odisha Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसा की सूचना आ रही है। सूचना मिलने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन के निकट हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
Odisha Train Accident Helpline Number: कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में लोगों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र द्वारा रेलमदद अस्थायी हेल्पलाइन 044- 2535 4771 नंबर जारी कर दिया है। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 भी जारी किया है। इस नंबर पर संपर्क कर हादसे के बारे में जिनके परिवार के सदस्य इसमें यात्रा कर रहे थे वे लोग जानकारी ले सकते हैं।
Odisha Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना पर अमिताभ शर्मा, कार्यकारी निदेशक, सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड ने दिल्ली में बताया कि रेलवे द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। घटनास्थल पर ऐंबुलेंस पहुंच चुकी हैं। सहायता नंबर भी जारी किए गए हैं। रेलवे की टीम घायलों को बचाने का और अस्पताल पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रही है।
ओडिशा के बालासोर जिले में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।(वीडियो घटनास्थल से है)
#WATCH ओडिशा के बालासोर जिले में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
(वीडियो घटनास्थल से है) pic.twitter.com/tMMpuHpqcB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के बालासोर दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मुख्य सचिव ओडिशा ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया।MD, ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है।वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मिली जानकारी मुताबिक इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना मिल रही है जबकि 350 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
तमिलनाडु के चेन्नई में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. संदीप मित्तल में कहा कि ओडिशा में हुए रेल हादसे की घटना के संबंध में उस रेल में सफर कर रहे लोगों को सभी प्रकार की सहायता देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने इंतजाम किए हैं।
#WATCH ओडिशा में हुए रेल हादसे की घटना के संबंध में उस रेल में सफर कर रहे लोगों को सभी प्रकार की सहायता देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने इंतजाम किए हैं: डॉ. संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, चेन्नई, तमिलनाडु
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
खड़गपुर डीआरएम पुष्टि करते हुए कहा कि बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई जिसके बाद पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए।
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में कई बोगियां पटरी से उतरी हैं, कुछ बोगियों की क्षतिग्रस्त होने की सूचना रिपोर्ट हुई हैं। बचाव अभियान जारी है। NDRF और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। 600-700 रेस्क्यू फोर्स वहां पर काम कर रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलेगा। हमारी प्राथमिकता घायलों को बचाना है और उनका इलाज कराना है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हमने रेलवे अथॉरिटीज से संपर्क किया.. हमने अपना कंट्रोल रूम भी एक्टिवेट कर दिया है। हम ओडिशा सरकार के साथ नियमित संपर्क में हैं। बंगाल से एक उच्च स्तरीय टीम भी बालासोर के लिए रवाना हुई..घटना में कई यात्री घायल हुए हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में कहा कि मैंने स्थिति की समीक्षा की। मैं कल सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा।इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त (SRC) नियंत्रण कक्ष पहुंचे।
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों की मदद के लिए ओडिशा सरकार, दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रही है। आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है। एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी ओडिशा के बालासोर में एक ट्रेन दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।