सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति जो चोरी में पकड़ा गया, संकरी खिड़की के अंदर से घुस कर आर-पार होता नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि ट्विटर पर जिसने भी इस वीडियो को देखा वो हैरान रह गया।हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद यही सोच रहा है कि आखिर कोई इतनी छोटी खिड़की से कैसे इस पार से उस पार निकल सकता है लेकिन चोरी के आरोप में पकड़ा गया यह युवक इस काम को बेहद ही आसानी से कर जाता है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि इस छोटी सी खिड़की के अंदर घुसने और उस पार निकलने के लिए यह शख्स खास ट्रिक का इस्तेमाल करता है। खिड़की के अंदर घुसने के लिए चोर बैलेंस बनाकर सबसे सबसे पहले अपने दोनों पैर अपने खिड़की के अंदर डालता है। पहले वो अपने शरीर के निचले हिस्से को खिड़की के उस ओर ले जाता है। एक बार तो देख कर ऐसा लगता है कि कही यह शख्स इस छोटी सी खिड़की के अंदर फंस ना जाए।
लेकिन तब ही धीरे-धीरे वो अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को खिड़की के करीब लाता है और फिर बड़ी ही हैरतअंगेज तरीके से अपना सिर खिड़की से बाहर निकाल वो उस तरफ निकल जाता है। इस शख्स के इस कारनामे ने सबको चकित कर दिया है।
इस वीडियो को ट्विटर पर Doctor Gulati L L B नाम के एक पेज से शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘पुलिस वालो को यकीन नहीं था की ये आदमी इस विंडो से कैसे निकल सकता है ..तो फिर डेमो दिखलाया चोर ने’…
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि संकरी खिड़की को पार करने वाला एक पेशेवर चोर है। देखें वीडियो
https://twitter.com/DRGulati80/status/1468293103660331009?t=GVBDXJhd_hX-YxSD2HgM0w&s=19
पुलिस खुद इस चोर को इस खिड़की के पास तक लेकर आई थी ताकि वो देख सके कि आखिर यह चोर इतनी संकरी खिड़की से कैसे निकला था। इस वीडियो में एक पुलिसवाला भी नजर आ रहा है।