LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया जो अब तक होती आ रही है वो अगले माह नवंबर से पूरी तरह बदल जाएगी । कहा जा रहा है कि तेल कंपनियों द्वारा लाये जा रहे इस नए LPG सिलेंडर के डिलिवरी सिस्टम से डोमेस्टिक सिलेंडर की चोरी रुकने के साथ सही कस्टमर की पहचान भी हो सकेगी।
आइए जाने सिलेंडर लेने का क्या है नया डिलीवरी सिस्टम
इस नए सिस्टम का नाम है DAC अर्थात डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड। अब कस्ट्मर को मात्र बुकिंग करने भर से सिलेंडर की डिलीवरी नहीं मिलेगी वरन सिलेंडर की बुकिंग के बाद कस्ट्मर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा,वही कोड अब डिलीवरी बॉय को भी दिखाना होगा। कोड दिखाने के बाद ही डिलीवरी की प्रक्रिया पूरा माना जाएगा।
यदि इस दौरान किसी का मोबाइल नम्बर बदलना होगा तो वो डिलीवरी बॉय के पास एप के माध्यम से अपना नम्बर भी बदल सकेगा।