उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से अब तक कुल 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 11 लोगों को बचाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के DIG शलभ माथुर ने बताया कि अभी तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 8 लोगों की मृत्यु हुई है। अभी भी कुछ लोग लापता हैं। बचाव अभियान अभी भी लगातार चल रहा है।
उत्तर प्रदेश: संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से अब तक कुल 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 11 लोगों को बचाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं। pic.twitter.com/mK8wEy1I6L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2023
बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में गुरुवार सुबह आलू कोल्ड स्टोरेज की पूरी की पूरी छत गिर गई जिसमें तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी। सूचना पाकर मौके पर प्रशासन अमला पहुंचा जिसके बाद SDRF , एनडीआरएफ द्वारा घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया ।
बताया गया कि कोल्ड स्टोर की नई बिल्डिंग में पहली बार भंडारण किया गया था। पुलिस ने बताया कि कोल्डस्टोरेज मालिकों द्वारा जरूरी अनुमति भी नहीं ली गई थी। कोल्ड स्टोर को मानक से अधिक भरा गया था जिसके दवाब के कारण भवन गिर गया।
DIG शलभ माथुर मुरादाबाद में बताया कि धारा 304 के तहत चंदौसी थाने में अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल जोकि भवन के मालिक हैं उनके खिलाफ FIR दर्ज़ कराई गई है।