आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल से खुल गए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट आज 25 अप्रैल से सुबह 6:25 पर खुल गए हैं। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।
इसके अलावा उत्तराखंड चार धाम यात्रा बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री सहित चारों धामों के सफर के दौरान उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की चौक चौबंद व्यवस्था की गई है। किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को रेस्क्यू कर तुरंत ही अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है।
बदरीनाथ यात्रा के मद्देनजर संपूर्ण जनपद को 5 मुख्य सेक्टर में बांटा गया है जिसमें उच्च अधिकारी को नियुक्त किया गया है। वहां की ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था को लेकर उनको निर्देशित किया गया है। बदरीनाथ यात्रा को सुचारू रूप से करने के लिए वहां का ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है: SP प्रमेंद्र डोभाल, चमोली, उत्तराखंड
बदरीनाथ यात्रा के मद्देनजर संपूर्ण जनपद को 5 मुख्य सेक्टर में बांटा गया है जिसमें उच्च अधिकारी को नियुक्त किया गया है। वहां की ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था को लेकर उनको निर्देशित किया गया है। बदरीनाथ यात्रा को सुचारू रूप से करने के लिए वहां का ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया… pic.twitter.com/8ZVrWAj5F5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम में अब मौसम में सुधार होने की वजह से तीर्थयात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल गए। मंदिर के कपाट खुलने से पहले मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
कहा गया है कि केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के बाद ढोल बजाकर जश्न मनाया गया।
#WATCH उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। कपाट खुलने के बाद ढोल बजाकर जश्न मनाया गया। pic.twitter.com/FktfaHSSx6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि चारधाम मार्ग पर 71 अस्पतालों की व्यवस्था की गई है। चार धाम यात्रा मार्गों पर 48 स्थाई चिकित्सा इकाई तथा 23 अस्थाई चिकित्सा इकाई स्थापित किए गए है। इसके अलावा 96 विभागीय एम्बुलेंस व 77 आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस सहित 200 एम्बुलेंस की तैनाती की गई है।
इन अस्पतालों में 29 विशेषज्ञ चिकित्सक एवं 182 चिकित्साधिकारी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 272 पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती की गई है जिनमें 182 स्टाफ नर्स व 90 फार्मासिस्ट शामिल है। यात्रा मार्गों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए 11 ब्लड बैंक व 2 ब्ल्ड संग्रहण केन्द्र हैं
बता दें कि बाबा केदारनाथ की डोली आज सुबह गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रवाना हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान हेलीकॉप्टर से उत्सव डोली पर पुष्पवर्षा की गई।
गौरतलब है कि अब से 24 घंटे पहले केदारनाथ में भारी बर्फबारी हुई जिसके बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखी।देखें वीडियो…
#WATCH उत्तराखंड: केदारनाथ में भारी बर्फबारी हुई जिसके बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखी। pic.twitter.com/KrDwWzlFX7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023