उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी यूपी के परिषदीय स्कूलों में व्यवस्थाओं की अपने ट्वीट के माध्यम से कितनी भी क्यों न तारीफ़ करें परंतु परिषदीय स्कूलों के शिक्षक या भर्ती का इंतज़ार कर रहे बेरोजगार या फिर भर्ती के अचयनित अभ्यर्थी उन्हें ट्वीट कर अपनी समस्याओं से अवगत ज़रूर कराते हैं।
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी का ट्वीट
#यूपी_में_शिक्षा_क्रांति pic.twitter.com/fto2VgSbhd
— Dr Satish Dwivedi (@drdwivedisatish) September 5, 2021
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के द्वारा 5 सितम्बर को सुबह 10.19 पर यूपी में शिक्षा क्रांति हैस टैग के साथ किये गए ट्वीट पर सभी ने उन्हें ट्रोल किया और अपने ट्वीट के माध्यम से अपनी अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा।
ट्वीट करने वाले परिषदीय शिक्षकों ने जहाँ पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे के साथ जिले के अंदर स्थानांतरण का मुद्दा उठाया तो बेरोजगारों ने नई शिक्षक भर्ती निकालने के लिए ट्वीट किया।
हाल ही में सम्पन्न हुई 69000 शिक्षक भर्ती में जहाँ आरक्षण घोटाले पर सभी अचयनितों ने मंत्री जी को घेरा तो वहीं प्राप्तांक संशोधन में मूल अभिलेखों के आधार पर वंचित अचयनितों ने नियुक्ति देने की मांग भी की।
आइये देखते हैं कि बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के ट्वीट पर क्या क्या ट्वीट हुए…
राहुल बौद्ध ने जिले के अंदर स्थानांतरण की मांग करते हुए ट्वीट किया
Sir ji जिले के अंदर transfer की प्रक्रिया शुरू करने की कृपा करें
— राहुल बौद्ध (@yI13E7TA5A5X6cJ) September 5, 2021
अंकित सिंह ने भी ट्वीट कर जिले के अंदर स्थानांतरण का मुद्दा उठाया,
@SarvendraEdu @shalabhmani @abhishek6164 @brajeshlive @SavalRohit @pankajjha_ @umeshpathaklive @shailesharora7 @rajendradev6 @meevkt @prashant1402_ @Aamitabh2 @TusharSrilive @SanjogKumarMis3 @kamalkhan_NDTV @Virendrauptv@r9_tv @bstvlive @AmarUjalaNews #upbasicblocktransfer pic.twitter.com/76NphT3iWL
— Ankit Singh (@TrAnkitSingh) September 5, 2021
राकेश पांडेय ने नई भर्ती की मांग करते हुए ट्वीट किया
बेसिक शिक्षा मंत्री @drdwivedisatish आपको बताना चाहते हैं कि यूपी में प्राथमिक शिक्षकों के डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली है आखिर विज्ञापन क्यों नहीं जा रही किया जा रहा है क्या ऐसे ही #यूपी_में_शिक्षा_क्रांति लाई जाएगी? गुमराह करना बंद करिए विज्ञापन जारी करिए साहब #YouthWant_UPPRT
— Rakesh Pandey (@buntypandey99) September 5, 2021
जुगल किशोर सारस्वत ने शिक्षा मित्रों के साथ हो रहे अन्याय का संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए ट्वीट किया,
#यूपी_शिक्षामित्र_स्थायी_कब
आदरणीय एक नजर यूपी के प्रशिक्षितशिक्षामित्रों पर भी डालें 5000 से ज्यादा यूपी शिक्षामित्रों की मौत क्या यही समाधान है~? @narendramodi जी आपके द्वारा किया गया वादा स्थाई समाधान @BJP4UP अधूरा क्यों~?
क्या शिक्षामित्रों का सम्मान वापस नहीं होना चाहिए~? pic.twitter.com/GQs0IXEzTr— Jugal Kishor Saraswat (@SaraswatJugal) September 5, 2021
सुनील दिवाकर ने शिक्षामित्रों द्वारा की जा रही आत्महत्या के मुद्दे पर ट्वीट किया,
आज यूपी में 5000 से ऊपर शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके आपके सरकार की शोषण की वजह से क्या इसी को क्रांति कहते हैं शर्म आती है इस सरकार को इतने लोगों के मरने के बावजूद भी दो शब्द नहीं कह पा रहे शिवा जुमलेबाजी के pic.twitter.com/Li2oWof79K
— Sunil Diwakar (@lSunik) September 5, 2021
BTC प्रशिक्षण मोर्चा ने NO JOB NO VOTE का हवाला देते हुए ट्वीट किया
https://twitter.com/BTC201517/status/1434407042907721728?s=19
मोहित सैनी ने 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले पर ट्वीट किया,
69000 आरक्षण घोटाले, में आपने किस आधार पर सवर्णों का चयन 52614 रैंक तक किया? क्या आपको पता नही आरक्षण कैसे लागू किया जाता? अनारक्षित कटऑफ 67.11 के नीचे ओबीसी 18598 अभ्यर्थियों का चयन होना चाहिए था,लेकिन आपने मात्र 2667ओबीसी का चयन किया जो 3.86%किया क्यों? यदि पद जिलेवार है तो…
— बेरोजगारMohit soni (@Mohitso24921315) September 5, 2021
ओम कश्यप ने 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को सदी का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए ट्वीट किया,
यूपी में शिक्षा की ऐसी एक्सप्रेस क्रांति आई है
कि69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी और एससी वर्ग के आरक्षण घोटाला हो गया और घोटाले बाज चैन से आजाद हैं। इसे 21 वीं सदी का सबसे बड़ा घोटाला कहें या आपके कार्यकाल की महान उपलब्धि।
खैर जबतक आप शिक्षा मंत्री है क्रांति आती रहेंगी
जय श्री राम— Om.Kashyap (@Omvir02368282) September 5, 2021
शैलेन्द्र कुमार ने संविदा शिक्षकों की सैलरी कस मुद्दा उठाते हुए ट्वीट किया,
https://twitter.com/Shelend59223695/status/
जितेंद्र तिवारी ने 69 हज़ार भर्ती में आवेदन में हुई गलती से नियुक्ति से वंचित होने वालों के लिए ट्वीट किया,
*गुरु ब्रद्मा गुरुर्विष्णु गुरूर्देवो महेश्वर:*
*गुरु साक्षात परब्रद्मा तस्मै: श्री गुरुवे: नमःमाननीय शिक्षा मंत्री जी आप तो न्याय प्रिय है फिर कैसे 69000 शिक्षक भर्ती में मानवीय गलती के लिए 300 परिवारों का जीवन अंधकार मय किया जा रहा एक बार संशोधन का मौका दिया जाय pic.twitter.com/kPrQ620fSK
— Jitendra Tiwari (@Jitendr04073492) September 5, 2021
जगदीश रावत ने ट्वीट के द्वारा तल्ख टिप्पणी की,
Bhrashtachar e Chor Mantri
— जगदीश रावत 69000 शिक्षक भर्ती (@Jagdish37648741) September 5, 2021
शिवजीत सिंह ने ट्वीट कर डीएलएड को भर्ती करने की मांग की,
अब लगे हाथ रोजगार क्रांति की भी बात कर लीजिए क्योंकि समायोजन का जो ढिंढोरा सरकार पीट रही है उनसे एक सवाल है जबसे डीएलएड का नामकरण आप लोगों ने किया है तब से 3 सत्र कंप्लीट हो चुके हैं कितनी भर्ती आप लोगों ने की एक भी नहीं ना,अभी भी टाइम है प्राथमिक शिक्षक भर्ती कब आएगी मंत्री जी
— शिवजीत सिंह चौहान 🇮🇳 (@Sshivjeet16Jeet) September 5, 2021
अरुण कुमार यादव ने 69000 शिक्षक भर्ती में छूट गए अभ्यर्थियों के लिए कॉउंसलिंग कराने के मुद्दे पर ट्वीट किया,
मंत्री जी अपने 2 जून 2021 में कहे गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक एक बचे हुए 69000 शिक्षक भर्ती पदों पर conselling कराने की बात का मान रखकर कथनी और करनी एक करके धर्म की स्थापना करें।
— ARUN KUMAR YADAV (@arun310788) September 5, 2021
अयूब खान ने 69000 में प्राप्तांक संशोधन वालों को मूल अभिलेख द्वारा भर्ती करने की मांग का ट्वीट किया,
@of_dwivedi sir praptaank sansodhan walo ko mool abhilehk se niyukti de dijiye nyae kijije
— Ayub Khan (@AyubKha52665697) September 5, 2021
प्रदीप सरल ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर ट्वीट किया,
@of_dwivedi sir praptaank sansodhan walo ko mool abhilehk se niyukti de dijiye nyae kijije
— Ayub Khan (@AyubKha52665697) September 5, 2021
ऋषभ पटेल ने प्राइमरी में शिक्षक भर्ती निकालने के लिए ट्वीट किया,
20लाख बेरोजगारों की एक आस (51112+22000+अन्य रिक्त पदों)पर शिक्षक भर्ती विज्ञापन जल्द से जल्द जारी करे सरकार ।#YouthWant_UPPRT पद खाली हैं तो विज्ञापन जारी क्यों नहीं कर रही सरकार।
— Rishabhpatel (@Rishabh09959926) September 5, 2021
इससे पूर्व भी बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी अपने भाई डॉ. अरुण द्विवेदी की सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के EWS कोटे में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति में ट्रोल हो चुके हैं।
उस वक़्त मामला सोशल मीडिया पर अत्यधिक चर्चा में आने के बाद आम आदमी पार्टी से लेकर तमाम विपक्षी दलों ने शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के इस्तीफे की मांग करते हुए आंदोलन की बात कही थी।