आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के चलते पुवायां में भाजपा की प्राथमिकताएं के मुद्दे पर आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने अभिनेत्री कंगना रनौत के वक्तव्य का समर्थन किया जिसमें कंगना ने टाइम्स नाउ की संपादक नाविका कुमार को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “वो आज़ादी नहीं थी वो भीख थी और जो आज़ादी मिली है वो 2014 में मिली है “वो आजादी नहीं थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है
स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि कंगना रणौत ने कह दिया आजादी 2014 में मिली इस पर सब जगह बवाल हो गया। सारी मीडिया और सारे नेता कंगना के पीछे पड़ गए। मैं उनके बयान का समर्थन करता हूँ। रामजन्म भूमि 2014 के बाद मिली है, कश्मीर में धारा 370 हटाई गई तो हम कह सकते हैं कि आजादी 2014 के बाद मिली है।
स्वामी चिन्मयानंद ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि
● कांग्रेसी अडानी, अंबानी के बारे में बात करते हैं लेकिन सोनिया गांधी के पास 14 हजार करोड़ की संपत्ति किस फैक्टरी से आई, किस खेत से आई, यह कोई नहीं बता रहा है।
●चिन्मयानंद ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं है अगर परिवार होता तो कभी भी चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री नहीं बनता।
● भाजपा में कार्य कुशलता की तरजीह दी जाती है वरना संत समाज से योगी मुख्यमंत्री नहीं बन पाते।
● विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं ने किसानों को गुमराह कर दिया। इस कारण सरकार ने निर्णय लिया कि कृषि कानून किसान हितैषी होने के बाद भी जब किसान नहीं मानता है तो कृषि कानून खत्म कर देंगे।
गौरतलब है कि टाइम्स नाउ के समिट में कंगना ने सावरकर, लक्ष्मीबाई और नेताजी बोस को लेकर कहा कि वो लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन वो हिंदुस्तानी खून नहीं होना चाहिए।
पुवायां प्रबुद्ध सम्मेलन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. वीके सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाला कौन है, लड़ाने वाला कौन है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। हम चयन करें कि हमारे समाज में आपसी झगड़े आदि समस्याओं को दूर करने वाला नेता कौन बन सकता है।
इसके अलावा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि किसी के प्रलोभन में न आएं ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो आपके क्षेत्र का विकास करे, आपके बीच में रहे।
प्रबुद्ध सम्मेलन को बदायूं के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता, SCST आयोग के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुवायां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जेपी मौर्या ने भी संबोधित किया।