वाराणसी के असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा है कि कोर्ट ने हमें ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कमीशन करने की जिम्मेदारी दी थी और हमने 14,15 और 16 मई को सर्वे कमीशन किया। हमने बहुत निष्ठा से सर्वे रिपोर्ट तैयार किया और रिपोर्ट को आज हम 12 से 2 बजे के बीच कोर्ट के समक्ष सौंप देंगे:असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह, वाराणसी, यूपी https://t.co/m9YrW59i3r
कोर्ट ने हमें ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कमीशन करने की जिम्मेदारी दी थी और हमने 14,15 और 16 मई को सर्वे कमीशन किया। हमने बहुत निष्ठा से सर्वे रिपोर्ट तैयार किया और रिपोर्ट को आज हम 12 से 2 बजे के बीच कोर्ट के समक्ष सौंप देंगे:असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह, वाराणसी, यूपी pic.twitter.com/m9YrW59i3r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2022
उन्होंने कहा कि हमने सर्वे रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश कर दी है। 10-15 पेज की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश की गई है: असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह, वाराणसी, उत्तर प्रदेश https://t.co/tqgPXSoddG
वहीं दूसरी ओर ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि
हमने अभी तक कोई हलफ़नामा दाख़िल नहीं किया है,मामले को SC ने आज सुनवाई के लिए रखा था।इसमें अतिरिक्त गतिविधियां हुई हैं,कई अतिरिक्त दस्तावेज हैं जिसे कोर्ट के रिकॉर्ड पर लाना है इसके लिए हम कोर्ट से कुछ वक्त की मोहलत मांगेगे: ,दिल्ली https://t.co/nxog4lvfxZ
हमने अभी तक कोई हलफ़नामा दाख़िल नहीं किया है,मामले को SC ने आज सुनवाई के लिए रखा था।इसमें अतिरिक्त गतिविधियां हुई हैं,कई अतिरिक्त दस्तावेज हैं जिसे कोर्ट के रिकॉर्ड पर लाना है इसके लिए हम कोर्ट से कुछ वक्त की मोहलत मांगेगे: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन,दिल्ली pic.twitter.com/nxog4lvfxZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2022
उन्होंने कहा कि हमने वहां (वाराणसी) में भी कुछ समय मांगा है क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है और हमें हर दस्तावेज को रिकॉर्ड में रखने की ज़रूरत है। तो एक साथ 2 कार्यवाही नहीं चल सकती है: SC में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु जैन, दिल्ली https://t.co/36vWaATNuk
वकील विष्णु जैन ने कहा है कि जहां तक वजू खाने के नीचे की दीवार गिराने की अर्ज़ी का सवाल है, हमें कुछ समय लगेगा। मुझे लगता है कि मुस्लिम पक्ष भी हमारे आवेदन पर अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए कुछ समय की मांग करेंगे: SC में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु जैन,दिल्ली https://t.co/jLxaGMt9eK
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर विशाल सिंह,अधिवक्ता विशेष आयुक्त वाराणसी ने कहा है कि आज हम लोग 2 बजे से पहले रिपोर्ट जमा कर देंगे: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर विशाल सिंह,अधिवक्ता विशेष आयुक्त, वाराणसी, यूपी
उन्होंने कहा है कि हमने सीलबंद लिफाफे में वीडियो चिप भी दाखिल की है। कोर्ट के समक्ष सब कुछ पेश किया गया है: ज्ञानवापी मस्जिद पर सर्वे रिपोर्ट दाखिल होने के बाद कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त वकील विशाल सिंह, वाराणसी, उत्तर प्रदेश https://t.co/BE3DaWLQDt
हमने सीलबंद लिफाफे में वीडियो चिप भी दाखिल की है। कोर्ट के समक्ष सब कुछ पेश किया गया है: ज्ञानवापी मस्जिद पर सर्वे रिपोर्ट दाखिल होने के बाद कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त वकील विशाल सिंह, वाराणसी, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/BE3DaWLQDt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2022
इससे पहले खबर आई थी कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार, 20 मई को दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा। मनुष्य के बाद खबर आई कि सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में ट्रायल कोर्ट से शुक्रवार, 20 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई नहीं करने को कहा। https://t.co/AuA2okf1bN
सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में ट्रायल कोर्ट से शुक्रवार, 20 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई नहीं करने को कहा। pic.twitter.com/AuA2okf1bN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2022