बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बसपी सुप्रीमो ने राजस्थान में एक दलित की बेरहरमी से की गई हत्या के मामले में कांग्रेस सरकार को घेरा है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती ने सवाल किया कि कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के CM वहाँ जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? BSP जवाब चाहती है वरना अनुसूचित जाति के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें साथ ही उन्होंने घटना की निंदा की है।
इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर बसपा को कमजोर बता रहे हैं। वो कह रहे हैं कि पार्टी कमजोर हो रही है। आज इस रैली में आई भीड़ देखकर उन्हें बसपा की ताकत का अंदाजा हो गया होगा।
मायावती शनिवार को लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल मैदान में आयाजित रैली को संबोधित कर रही थीं उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे सर्वे के चक्कर में न पड़ें। पहले भी बंगाल व दिल्ली के चुनाव नतीजे इन्हें गलत साबित कर चुके हैं उन्होंने कहा कि भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वोट के लिए जनता से वादे कर रही हैं जो हवा हवाई है। उनमें रत्तीभर भी दम नहीं है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में राजनीति लगातार बढ़ती जा रही है। BJP के बाद अब इस मामले में कांग्रेस को घेरने के लिए बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी मोर्चा खोल दिया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने घटना को निंदा करते हुए कांग्रेस आलाकमान को घेरा है। मायावती ने कहा है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीटकर की गई हत्या काफी दुखद और निंदनीय है। मायावती ने कहा है कि हनुमानगढ़ की इस घटना को लेकर कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है?। मायावती ने आगे सवाल किया है कि क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर अब पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे?
1. राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहाँ जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? बीएसपी जवाब चाहती है वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें।
— Mayawati (@Mayawati) October 10, 2021
इसके साथ ही मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी जघन्य काण्ड में केन्द्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना यह भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है। ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहाँ पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है। बीएसपी की यह माँग।
2. साथ ही, यूपी के लखीमपुर खीरी जघन्य काण्ड में केन्द्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना यह भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है। ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहाँ पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है। बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) October 10, 2021
इसके अलावा, जम्मू व कश्मीर में आएदिन वहाँ आतंकियों द्वारा की जा रही निर्दोष लोगों की हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। केन्द्र सरकार सख्त कदम उठाये, बीएसपी की यह माँग।
3. इसके अलावा, जम्मू व कश्मीर में आएदिन वहाँ आतंकियों द्वारा की जा रही निर्दोष लोगों की हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। केन्द्र सरकार सख्त कदम उठाये, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) October 10, 2021
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा इलाके के प्रेमपुरा गांव में गुरुवार की शाम को कुछ दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्राथमिक तौर पर इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक वहीं की रहने वाली एक तलाकशुदा महिला को लगातार फोन कर रहा था। परिजनों ने कई बार इस पर आपत्ति जताई लेकिन शिकायत का उस पर कोई असर नहीं हुआ। इसी के चलते गुरुवार की शाम को खेत में ले जाकर निर्ममता पूर्वक कुछ लोगों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।