सोशल मीडिया पर इस वक़्त एक वीडियो सामने आया है जो कि बहुत वायरल हो है जिसमें अलग अलग सीन में अलग अलग कुछ लड़कियां स्कूटी चलाती हैं और हर बार वो अलग-अलग तरीके से जमीन पर गिर रही हैं।
इन सारे वीडियो को एक साथ देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएगा। वीडियो में अलग-अलग हुई घटनाओं के छोटे क्लिप को एक साथ जोड़ा गया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपीन शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़किया अलग-अलग मौकों पर स्कूटी चलाती हैं और बुरी तरह से गिर जाती हैं। स्कूटी चलाने के इस फनी अंदाज को एक ही वीडियो में जोड़कर दिखाया गया है। वीडियो को शेयर कर आईपीएस अधिकारी ने लिखा है, ‘स्कूटी गर्ल्स.’ 20 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Scooty Girls 😢😢😊😊☺️☺️ pic.twitter.com/bZy823G1pI
— Rupin Sharma (@rupin1992) December 30, 2021
इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं।
• वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘झूमो और घूमो लेकिन हेलनेट पहनो। यही बात देश की पुलिस और लोग कहते हैं।
• ‘ एक और यूजर वीडियो पर लिखते हैं, ‘सारा फन लड़के ही क्यों करें।
•’ एक महिला ट्विटर यूजर ने वीडियो को देखने के बाद लिखा है, ‘पापा की परी उड़ चली।’ बता दें कि इस वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं।