Samajwadi party Manifesto in Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने से दो दिन पहले आज मंगलवार यानी 8 फरवरी को वचन पत्र कहकर समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का ‘समाजवादी वचन पत्र’ जारी किया। जिसमें हर वर्ग के लिए कई ऐलान किए गए हैं।
सपा ने अपने घोषणापत्र को ‘समाजवादी वचन पत्र’ नाम दिया गया है। पार्टी ने इसकी टैग लाइन रखी है-‘सत्य वचन, अटूट वादा’।
घोषणा पत्र जारी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सत्य वचन, अटूट वादे के साथ हम 2022 के घोषणापत्र के रूप में इस दस्तावेज के साथ लोगों के पास जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार बनने पर घोषणापत्र के सभी वादों को पूरा किया जाएगा। अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट मनरेगा की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके साथ महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण दिया जाएगा।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 8, 2022
अखिलेश ने पुरानी पेंशन, लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा,सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण, घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली सहित कई बड़े वादे किए। इसके साथ ही अखिलेश ने दो पहिया वाहन चलाने वालों को महीने में एक बार एक लीटर और ऑटो चालकों को तीन लीटर फ्री पेट्रोल और सीएनजी मुफ्त देने का भी ऐलान किया।
इसके अलावा समाजवादी की घोषणाएं:
● किसानों के लिए घोषणाएं
• सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सभी फसलों के लिए MSP प्रदान की जाएगी।
• गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान किया जाएगा। इसके साथ सभी किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज़ मुक्त बनाया जाएगा।
• सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली व ब्याज़ मुफ्त ऋण दिया जाएगा।
•छोटे किसान को 2 बोरी DAP और 5 बोरी यूरिया दिया जाएगा.
•किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को 25 लाख और किसान स्मारक बनाया जाएगा।
• ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक लाख करोड़ का आवंटन
• किसान बाजार नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा
• सभी मंडलों में स्थानीय फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग कलस्टर
• 100 प्रतिशत खेतों तक सिंचाई योजना का विस्तार
• पशुपालन के लिए कामधेनु योजना की शुरुआत
• ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक खेती से जोड़ा जाएगा
• किसान कल्याण आयोग हर साल सिफारिश देगा
• ग्राम न्यायालय के जरिए भूमि विवाद का त्वरित निष्पादन
• कृषि भूमि के स्थानांतरण के लिए स्टाम्प शुल्क में कटौती
• लघु एवं सीमांत किसान को दो बोरी डीएपी, पांच बोरिया यूरिया
• किसान आंदोलन में शहीदों को 25 लाख प्रत्येक, किसानों के लिए स्मारक
● महिलाओं के लिए अखिलेश यादव का ऐलान
• लैपटॉप वितरण में लड़कियों को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व
• महिला शिक्षकों को पोस्टिंग के लिए विकल्प दिया जाएगा
• पुलिस बल में महिलाओं के लिए स्वतंत्र इकाई का निर्माण
• महिलाओं को 33 फीसदी प्रतिनिधत्व
• बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्रसव के समय 15,000 मिलेगा
• समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाएगा
• समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी।
● युवाओं को रोजगार देने के लिए क्या हैं ऐलान?
• अंग्रेजी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा
• बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान
• 2027 तक यूपी पूर्ण साक्षर बनेगा
• सभी जिलों में सैनिक स्कूल की स्थापना
• शिक्षा बजट को तीन गुना बढ़ाने का फैसला
• विश्वविद्यालय में सीटों की दोगुनी वृद्धि
• एजुकेशन सिटी की स्थापनी का जाएगी
• पर्यावरण शिक्षा को जरूरी किया जाएगा
• सभी जिलों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना
• छात्रों को ऋण के लिए राज्य शिक्षा कोष
• 1 वर्ष के भीतर खाली पदों पर नियुक्ति
• संविदा कर्मियों की नियुक्ति पर रोक लगेगी
• शिक्षा मित्र की बहाली दोगुना किया जाएगा
• शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोत्तरी, तीन साल के भीतर सरकारी नौकरी
• वित्त विहीन स्कूलों को 5000 प्रति माह मानदेय
• 5000 की लिमिट वाला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
• 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन
● अखिलेश यादव के अन्य जरूरी ऐलान?
• सभी जिलों में सरकारी अस्पतालों की स्थापना
• टोल फ्री हेल्थ सर्विस को दुरुस्त किया जाएगा (अपग्रेडेशन)
• एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
• विकलांगों और बुजुर्गों को हर साल 18,000 रुपए (प्रत्येक)
• अंत्योदय योजना की दोबारा शुरुआत की जाएगी
• वृद्धा आश्रम स्थापित की जाएगी
• सभी बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष दो सिलेंडर मुफ्त।
• दो पहिया वाहन मालिक को एक लीटर पेट्रोल (प्रति माह)
• ऑटो चालकों को तीन लीटर तेल (प्रति माह), सीएनजी
• सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ (2005 से पहले की योजना को लागू करेंगे)
• अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बनी तो गांवों और शहरों को सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
• हर गांव-शहर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी’
• 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की गई है ।
• अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार बनने पर प्रदेश में समाजवादी कैंटीन की शुरुआत की जाएगी जिसमें 10 रुपए में खाना दिया जाएगा।
• अखिलेश यादव ने हर जिले में मॉडल अस्पताल बनाने का का वादा किया गया है।
• बीपीएल कार्ड धारकों को साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
• 1090 को फिर मजबूत करेंगे, ईमेल वाट्सएप से एफआईआर की व्यवस्था होगी।
• 1890 मजदूर पावर लाइन की शुरुआत करेंगे।
• पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल में ग्रीनफील्ड टाउनशिप
• व्यापारी सुरक्षा आयोग की स्थापना (हेल्पलाइन नंबर बनाएंगे)
• यूपी की नदियों के लिए मिशन की स्थापना
• महिला और दलितों के लिए त्वरित न्याय
• मीडिया कर्मियों और जमीनी स्तर के पत्रकारों के लिए पॉलिसी लाएंगे
• आईटी सेक्टर को बढ़ावा देकर 22 लाख नौकरियों का ऐलान
• सभी सरकारी पदों पर नियुक्ति की जाएगी
• फौज और पुलिस की भर्ती शुरू कराएंगे