Wedding Viral News: शादी के कार्ड में वैसे तो रस्मो रिवाज़ का समय व तारीख छपी होती है इसके अलावा बच्चों से जुड़े स्टेटस भी शादियों के कार्ड में छपने का प्रचलन शुरू हो गया।मगर इस बार कुछ अलग ही देखने मिला।
अमूमन जब किसी के घर में शादी होती है तो वह अपने परिवारों के नाम व जगह के बारे में जानकारी देता ही है लेकिन एक शख्स ने अपने कार्ड के ऊपर ऐसी चीज लिखी जिसे पढ़ने के बाद मेहमान हैरान रह गए।
हरियाणा के एक व्यक्ति ने अपनी शादी से दो सप्ताह पहले 1500 विवाह कार्ड प्रिंट करवाया जिसमें उसने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध का एक अनूठा तरीका चुना उसने फसल उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाले कानून की मांग की।
हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले प्रदीप कालीरामना 9 फरवरी को कविता नाम की दुल्हन से शादी कर रहे हैं उन्होंने 1,500 शादी के कार्ड छपवाए हैं। अपनी शादी के कार्ड के ऊपर ‘जंग अभी जारी है। MSP की बारी है’ लिखा।इसके अलावा, शादी के कार्ड पर एक ‘ट्रैक्टर’ और ‘नो फार्मर्स, नो फूड’ को दर्शाने वाला एक साइनबोर्ड भी प्रदर्शित किया गया है।
प्रदीप ने कहा, ‘मैं अपनी शादी के कार्ड के माध्यम से यह संदेश देना चाहता हूँ कि किसानों के विरोध की जीत अभी पूरी नहीं हुई है। किसानों की जीत तभी घोषित की जाएगी जब केंद्र सरकार गारंटी देने वाले MSP अधिनियम के तहत एक कानून किसानों को लिखित में देगी। MSP पर कानून के बिना किसानों के पास कुछ भी नहीं है और किसानों की शहादत और उनके बलिदान भी तभी पूरे होंगे जब एमएसपी पर कानूनी गारंटी होगी।