Cyclone Biparjoy: गुजरात के समुद्रीय तटों के साथ आस पास के इलाकों को तहस नहस करने वाला चक्रवात बिपरजोय तेजी के साथ बढ़ रहा है जिसके मद्देनज़र 16 जून तक धारा 144 लागू करने के साथ स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है साथ ही कांडला बंदरगाह को 15 जून से पहले खाली करा लिया गया है।
रविवार को एक अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार चक्रवात बिपरजॉय का असर गुजरात में दिखाई देने लगा है उन्होंने बताया कि 13 से 15 जून के बीच 150 किलोमीटर (Km) प्रति घंटा की रफ्तार के साथ तेज हवाओं से गुजरात के कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, और देवभूमि द्वारका जिलों में चक्रवात का प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिल सकता है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार बिपरजॉय उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है जिससे दक्षिण भारतीय राज्यों में चार दिनों में बारिश की संभावना है। तूफान तटीय क्षेत्र में किस जगह पर जमीन से टकराएगा, उसके बारे में आने वाले दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी।
पश्चिम रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि चक्रवात बिपरजोय के मद्देनज़र 67 ट्रेनें रद्द की गई हैं जिनकी सूची प्रकाशित की गई है।इन रूटों पर जाने वाले यात्री अपनी अपनी ट्रेन के कैंसिल होने की सूचना का मिलान दी गई सूची के साथ कर लें।
चक्रवात बिपरजोय के मद्देनज़र 67 ट्रेनें रद्द की गई हैं: पश्चिम रेलवे सीपीआरओ#BiparjoyCyclone pic.twitter.com/ziVKpwUwhA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2023
बिपरजोय चक्रवात के आने से जहां 67 ट्रेनों को रद्द किया गया वहीं दूसरी ओर यह भी कहा गया कि इस भयंकर चक्रवात से बड़े बड़े पेड़, बिजली तारों के खंबे, मोबाइल टॉवरो के उखड़ने की संभावना है।आशंका जताई गई है कि इस चक्रवात से बिजली और दूरसंचार में बाधा उत्पन्न हो सकती है साथ ही इसकी वजह से खेतों में खड़ी सभी प्रकार की फसलों का भी बड़ा नुकसान हो सकता है।
इसी के मद्देनजर गुजरात (Gujarat) सरकार नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) के द्वारा इनके दलों को तटीय इलाकों में तैनात किया जा रहा है।
IMD महानिदेशक ने कहा है कि हमने सभी जिलों में 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।किया है हमने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।