वित्त नियंत्रक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों – शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वित्तीय वर्ष 2020-21 के वेतनादि हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष द्वितीय छमाही हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने का जो अनुरोध किया गया था। उसी के संज्ञानार्थ के उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों – शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भत्तों आदि के लिए प्राविधानित धनराशि रू 0 350,00,00,00,000 / – के सापेक्ष प्रथम छमाही हेतु रू 0 175,00,00,00,000 / – ( रूपये एक सौ पचहत्तर अरब मात्र ) की वित्तीय स्वीकृति शासनादेश दिनांक 15.04.2020 द्वारा निर्गत कर दी गयी है।
इसके अतिरिक्त द्वितीय छमाही के लिए धनराशि रू 0 165,00,00,00,000 / – ( रूपये सोलह हजार पांच सौ करोड़ मात्र ) की वित्तीय स्वीकृति पर महामहिम राज्यपाल द्वारा शर्तो एवं प्रतिबन्धों के अधीन भी अनुमति प्रदान कर दी है।
शर्तों और प्रतिबंधों के अधीन ही खर्च होगी धनराशि
* स्वीकृत धनराशि इस शर्त के साथ आपके निवर्तन पर रखी जाती है कि वित्त ( आय – व्ययक ) के प्रदत्त किये गये दिशा – निर्देशों के अन्तर्गत क्षेत्रीय / जिला स्तरीय अधिकारियों को आवंटित किये जाने के पश्चात उसके वेतनादि पर व्यय के लिए राजकोष से आहरण वित्त ( आय – व्ययक ) में प्रसारित प्रकिया व विहित निर्देशों के अंतर्गत ही खर्च की जायेगी साथ ही समस्त धनराशि का आहरण एवं व्यय वित्त ( आय – व्ययक ) विहित निर्देशों के अनुसार किया जायेगा तथा स्वीकृत धनराशि का उपयोग प्रमाण – पत्र शासन को उपलब्ध कराया जायेगा।
* धनराशि का आहरण माहवार आवश्यकतानुसार आगणन कर किया जायेगा । आहरित धनराशि का विवरण निर्धारित प्रपत्र पर शासन को उपलब्ध कराया जायेगा तथा धनराशि का उपभोग चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु ही किया जायेगा।
* स्वीकृत की जा रही धनराशि के व्यय के संबंध में वांछित प्रारूप के अनुसार उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।