भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,824 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामले 18,389 हैं ।2 अप्रैल को सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 18,389 दर्ज की गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, इन मामलों में कुल संक्रमण के 0.04 मामले शामिल थे।
XBB.1.16 Variant: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं इसके पीछे का सबसे कारण XBB.1.16 वैरिएंट को माना जा रहा है। कोरोना का यह नया वैरिएंट बहुत खतरनाक है। लोगों को एक्टपर्ट द्वारा इससे सावधानी बरतने को लेकर सलाह दी गई है।
भारत में पिछले शनिवार को 24 घंटों में कोविड के 2,994 नए मामले सामने आए। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,354 पर पहुंच चुकी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 2,994 नए मामले सामने आए। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,354 पर पहुंच चुकी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023
मेदांता अस्पताल के चेस्ट सर्जरी इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद कुमार ने लोगों को बाहर जाते समय मास्क पहनने की सलाह दी उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट जरूर कराएं। डॉ. अरविंद कुमार ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि कोरोना के केसों में इजाफा तब से दिखाई दिया जब से टेस्टिंग बढ़ी है।
एक्सपर्ट के अनुसार फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कोविड की दूसरी लहर के दौरान जहां देश में ऑक्सीजन की कमी से मरीज सामने आए वहीं इस नए वेरिएंट में मरीजों में सूखी खांसी की समस्या देखी जा रही है।
शुक्रवार 31 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में 48 फीसदी मरीजों में XBB1.16 वैरिएंट पाया गया है हालांकि उन्होंने भी कहा कि इससे ग्रसित लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही क्योंकि यह वैरिएंट बिल्कुल भी तीव्र नहीं है।