भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का नाम ’21 सेंचुरी आइकन अवॉर्ड’ के लिए अंतिम सूची में शामिल किया गया है। यह पुरस्कार लंदन स्थित स्क्वायर वॉटरमेलन कंपनी देती है।
किसान आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभरे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का नाम लंदन की स्क्वायर वाटरमेलन कंपनी द्वारा सालाना दिए जाने वाले ’21 सेंचुरी आइकन अवॉर्ड’ के लिए अंतिम सूची में शामिल किया गया है। बीकेयू उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष राजबीर सिंह ने बताया कि पुरस्कार 10 दिसंबर को दिया जाएगा।टिकैत ने बताया कि मैं पुरस्कार लेने के लिए लंदन नहीं जा रहा हूं, क्योंकि मैं प्रदर्शन में व्यस्त हूं। उन्होंने कहा कि वह तब पुरस्कार स्वीकार करेंगे जब किसानों की मांगों को मान लिया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान आंदोलन के चलते राष्ट्रीय स्तर पर एक चर्चित चेहरा बन गए हैं। न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी राकेश टिकैत की चर्चा रही है पिछले एक साल चल रहे आंदोलन के अहम नेताओं में से एक राकेश टिकैत अब भी आंदोलन का प्रमुख हिस्सा बने हुए हैं। इस आंदोलन के चलते भारत सरकार को कृषि कानून वापस लेने पड़े इससे राकेश टिकैत के बढ़े कद का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध बना हुआ था। कानूनों को रद्द किए जाने के बावजूद किसान एमएसपी जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं
हर साल दिया जाता है आइकॉन अवार्ड
आइकॉन अवार्ड लंदन की स्क्वेयरड वाटरमेलन कंपनी की तरफ से दिया जाता है। इनमें उन लोगों को चुना जाता है जो विश्व के लिए मिसाल बन जाते हैं। आइकॉन अवार्ड हर साल दिया जाता है। स्क्वेयरड वाटरमेलन कंपनी कंपनी की ओर से 21वीं सेंचुरी आइकॉन अवार्ड के फाइनलिस्ट की घोषणा कर दी गई है।
सन 2017 में शुरू हुए थे अवार्ड
कंपनी की ओर से 2017 में यह पहल की गई थी। अब तक 2018, 2019 और 2020 के लिए अवार्ड घोषित हो चुके हैं।
इन लोगों को मिल चुका है सम्मान
कंपनी की ओर से पार्श्व गायक सोनू निगम, शंकर महादेवन, फैशन के लिए राघवेंद्र राठौर, तकनीकि क्षेत्र के लिए धीरज मुखर्जी को यह अवार्ड मिल चुका है। इसमें ट्रॉफी प्रदान की जाती है।
दूसरी ओर सरकार से वार्ता के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की 5 सदस्यीय कमेटी बनी जिसमें बलवीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, युद्धवीर सिंह, अशोक धावले, शिव कुमार कक्का आदि नाम शामिल है जबकि सबसे चौंकाने वाली बड़ी बात यह है कि इन नामों में राकेश टिकैत का नाम शामिल नहीं है।
SKM has formed a 5-member committee to talk to the Govt of India. It’ll be the authorised body to talk to the Govt. The committee will have Balbir Singh Rajewal, Shiv Kumar Kakka, Gurnam Singh Charuni, Yudhvir Singh & Ashok Dhawale. Next meeting of SKM on 7th Dec: Rakesh Tikait
SKM has formed a 5-member committee to talk to the Govt of India. It'll be the authorised body to talk to the Govt. The committee will have Balbir Singh Rajewal, Shiv Kumar Kakka, Gurnam Singh Charuni, Yudhvir Singh & Ashok Dhawale. Next meeting of SKM on 7th Dec: Rakesh Tikait pic.twitter.com/h6LKfrHywl
— ANI (@ANI) December 4, 2021
ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार बीते सितम्बर महीने में पारित किए तीन नए कृषि कानूनों- द प्रोड्यूसर्स ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) एक्ट, 2020, द फार्मर्स ( एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज एक्ट, 2020 और द एसेंशियल कमोडिटीज (एमेंडमेंट) एक्ट, 2020 को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही थी, लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई थी कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।