Highlights:
- राहुल गांधी का पर केंद्र सरकार पर हमला
- तीन फैसलों ने अर्थव्यवस्था को किया बर्बाद
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बयान
अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि तीन फैसलों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. इन तीन फैसलों को गिनाते हुए उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन का जिक्र किया.
India’s economy has been destroyed by three actions:
1. Demonetisation
2. Flawed GST
3. Failed lockdownAnything else is a lie.https://t.co/IOVPDAG2cv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020
कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन, केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने कांग्रेस धरना प्रदर्शन
दरअसल, राहुल गांधी का ये ट्वीट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के उस बयान पर आया है, जिसमें वित्त मंत्री ने कहा था कि कोरोना महामारी एक “दैवीय घटना” है और यह एक कारक है, जिससे जीएसटी संग्रह प्रभावित हुआ. इस साल हम असाधारण स्थिति का सामना कर रहे हैं. हम एक दैवीय आपदा का सामना कर रहे हैं. हमें मंदी (Contraction) भी देखने को मिल सकती है. राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था तीन कार्यों से तबाह हुई-नोटबंदी, दोषषूर्ण जीएसटी और नाकाम लॉकडाउन, इसके अलावा बाकी सब झूठ है.’