केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “अग्निपथ” के खिलाफ कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों द्वारा बवाल मचा हुआ है। यह उबाल हिंदी क्षेत्र वाले राज्यों से देखने को मिला है जहां से युवा सेना में जाने की तैयारी करते हैं । आक्रोशित युवाओं की भीड़ द्वारा तोड़-फोड़ और आगजनी के कारण प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ी। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने अग्निवीर और अग्निपथ को लेकर कई तरह के संदेहों पर स्थिति स्पष्ट की।
बिहार: प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में लक्खीसराय जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लगा दी।
पुलिस ने बताया, “4-5 डिब्बों में आग लगी है, उन लोगों ने मुझे भी वीडियो बनने से मना कर दिया और मेरा फोन छीन लिया।” https://t.co/aP16fYuEb5
#WATCH बिहार: प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में लक्खीसराय जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लगा दी।
पुलिस ने बताया, "4-5 डिब्बों में आग लगी है, उन लोगों ने मुझे भी वीडियो बनने से मना कर दिया और मेरा फोन छीन लिया।" pic.twitter.com/aP16fYuEb5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
इसके अलावा :
* प्रदर्शनों के कारण 34 से अधिक ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया।
* तकरीबन 72 ट्रेनें इन प्रदर्शनों के कारण अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं।
* अकेले मध्य पूर्व रेलवे जोन में ही 22 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं।
* हरियाणा के पलवल में इंटरनेट बंद, फरीदाबादा में धारा 144 लागू
* बिहार राज्य में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनों में आग, विधायक पर हमला
* यूपी के मेरठ, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद में युवाओं का प्रदर्शन
* राजस्थान के कई जिलों में युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
* उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रदर्शनकारियों ने हाइवे किया जाम
* जम्मू में भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन
* मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवाओं ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन कर बिरलानगर रेलवे स्टेशन को तबाह कर दिया।
सरकार ने कहा
केंद्र एवं राज्य सरकारें अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद अपने विभिन्न विभागों की भर्तियों में प्राथमिकता देंगी। साथ ही, उन्हें बिजनस करने, रोजगार पाने, पढ़ाई करने में भी मदद करेगी।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अग्निपथ में युवाओं को बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था है। अगर हम आर्मी में 4 में से 1 को लेंगे तो अन्य 3 लोग अगले 4 साल में नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि दंगों में गैर-विधार्थी लोगों की पहचान करें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कानपुर https://t.co/0SJkCW1cZ7
अग्निपथ में युवाओं को बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था है। अगर हम आर्मी में 4 में से 1 को लेंगे तो अन्य 3 लोग अगले 4 साल में नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि दंगों में गैर-विधार्थी लोगों की पहचान करें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कानपुर pic.twitter.com/0SJkCW1cZ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये राजनीतिक दलों के लोगों ने विद्यार्थियों को ढाल बनाकर राष्ट्रीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। मैंने तो कह दिया है कि वहां(बिहार) RJD के गुंडे दंगे करवा रहे हैं।