Updates: 10:31 AM · Sep 28, 2020
इंडिया गेट के पास एक ट्रैक्टर जलाने वाले पांच लोग गिरफ्तार
दिल्ली में इंडिया गेट के पास एक ट्रैक्टर के विरोध और ट्रैक्टर जलाने के मामले में पंजाब के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। कानूनी कार्रवाई शुरू।
#UPDATE: Five people – residents of Punjab – detained in connection with the protest and burning of a tractor near India Gate in Delhi. Legal action initiated. https://t.co/IMtkZge2l7
— ANI (@ANI) September 28, 2020
दिल्ली में कृषि कानून के विरोध में आज सुबह ही करीब 15-20 लोग दिल्ली के इंडिया गेट पहुंचे और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाकर ट्रैक्टर को वहां से हटा लिया।
इंडिया गेट के पास किसान बिल के विरोध में कोई ट्रैक्टर में आग लगाकर भाग गया,पुलिस जांच में जुटी pic.twitter.com/bOZcelnwL8
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) September 28, 2020
कृषि बिल को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को अपनी सहमति दी।
उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाने के बाद जमकर नारेबाजी की. पुलिस के अनुसार कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे. दमकल विभाग ने ट्रेक्टर की आग बुझाई अब पुलिस यह जानकारी जुटाने की कोशिश में है कि य़ह लोग कौन थे. बताते चलें कि पूरे देश में किसान बिल के विरोध में किसान प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
कृषि बिल को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
किसानों और राजनीतिक दलों के लगातार विरोध के बीच राष्ट्रपति ने मॉनसून सत्र में संसद से पास किसानों और खेती से जुड़े बिलों पर अपनी सहमति दे दी है. यह कदम ऐसे समय में आया है, जब किसान, विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा के लोग, तीन बिलों का विरोध कर रहे हैं – तीनों विवादास्पद बिल अब कानून बन गए हैं. साथ ही राष्ट्रपति ने J-K आधिकारिक भाषा बिल 2020 पर भी अपनी सहमति दे दी है.
25 सितंबर को भारत बंद बुलाया गया
संसद के दोनों सदनों से 3 अहम कृषि विधेयकों के विरोध में विपक्ष में शामिल राजनीतिक दलों समेत किसान संगठनों द्वारा 25 सितंबर शुक्रवार को भारत बंद बुलाया गया था, जिसका सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत, खासतौर से पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में देखा गया. हालांकि, अन्य राज्यों में भी विपक्षी दलों और किसान संगठनों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया.