गौरतलब हो कि तय कार्यक्रम के अनुसार चुनावी प्रक्रिया की तैयारी प्राथमिक शिक्षक संघ लखीमपुर के निर्देशन में संपन्न हुई।
तहसील निघासन में कुल शिक्षक वोट 605 के सापेक्ष 506 शिक्षकों ने वोट डाला।जिसमें प्रतीक दीक्षित ने 262 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रूप सिंह यादव को 27 वोट से हराया।रूप सिंह यादव को कुल 235 वोट मिले।
वहीं मंत्री पद पर विजयी अभिषेक वाजपेयी को 293 वोट मिले और नवीन मुरादाबादी को 201 वोट मिले।
समस्त चुनावी प्रक्रिया उच्च प्राथमिक विद्यालय निघासन में संपन्न हुई।
अध्यक्ष पद पर पुनः विजयी हुए प्रतीक दीक्षित का सभी शिक्षकों ने फूल मालाओं को पहनाकर स्वागत किया ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी शिक्षक वोटरों का मतदान करने और विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।