उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के सामने हुए आत्मदाह के मामले पर राजनीति शुरू हो गई है। शासन के स्तर से खुद जांच की निगरानी की जा रही है। वहीं विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर कटाक्ष किया है।
उन्होंने कहा जमीन विवाद को लेकर अमेठी जिला निवासी माँ-बेटी द्वारा कल लखनऊ सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास दुःखद, किन्तु राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए अगर उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया गया है तो यह गंभीर आपराधिक मामला है, जिसकी सही जाँंच कराकर दोषी को सख्त सजा दी जानी चाहिए।
जमीन विवाद को लेकर अमेठी जिला निवासी माँ-बेटी द्वारा कल लखनऊ सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास दुःखद, किन्तु राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए अगर उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया गया है तो यह गंभीर आपराधिक मामला है, जिसकी सही जाँंच कराकर दोषी को सख्त सजा दी जानी चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) July 18, 2020
लखनऊ आत्महत्या के लिए उकसाने में MIM नेता कदीर खान का हाथ किया गया गिरफ्तार
न्याय न मिलने पर लखनऊ लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस का कहना है कि गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को इसके लिए उकसाया गया था। आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में लखनऊ पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि मां-बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाने के इस प्रकरण में पुलिस ने (एआईएमआईएम) के अमेठी के जिला अध्यक्ष कादिर खान को दबोचा है।
कादिर खान कांग्रेस का पूर्व प्रवक्ता भी है। कादिर खान पर मां-बेटी को लोक भवन के सामने आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप है। मां-बेटी बस से पेट्रोल लेकर आई थीं। यह दोनों अमेठी से लखनऊ आई वहां से फिर लोक भवन पहुंची।