प्रधानमंत्री मोदी की निजी वेबसाइट narendramodi_in का ट्विटर अकाउंट गुरुवार सुबह 3:15 बजे के आसपास हैक कर लिया गया. हैकर ने COVID-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की. प्रधानमंत्री के इस अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. हैकर्स ने ट्वीट करते हुए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में क्रिप्टो करेंसी के जरिए दान देने की मांग की. हालांकि, बाद में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया.
PM मोदी के निजी टि्वटर अकाउंट पर पर एक संदेश में लिखा गया, “मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि COVID-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें.”
अपने एक और ट्वीट में हैकर ने लिखा कि उन्होंने इस अकाउंट को अपने कब्जे में ले लिया है। एक अन्य ट्वीट में लिखा है, हां इस खाते को जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक किया है, हमने पेटीएम मॉल को हैक नहीं किया है। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) या पीएम मोदी के निजी हैंडल ने इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। जुलाई में, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीद वाले जो बिडेन, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और एप्पल सहित हाई प्रोफाइल ट्विटर खातों के स्कोर को क्रिप्टोक्यूरेंसी घोटाले को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने एक साथ हैक कर लिया था।