पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शाहजहाँपुर के रेलवे मैदान में देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। मेरठ से शुरू होने वाला एक्सप्रेस-वे यूपी के 12 जिलों से होकर प्रयागराज पहुँचेगा। इस पर करीब 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद पीएम जनता को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर 18 दिसंबर को शाहजहाँपुर के सभी बोर्ड के परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की ओर से निर्देश जारी किए हैं। यह जानकारी DIOS शौकीन सिंह यादव ने दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 दिन में 4 बार उत्तरप्रदेश आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शाहजहाँपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर शाहजहाँपुर पहुँचेंगे और सवा दो बजे हेलिकॉप्टर से बरेली रवाना हो जाएंगे।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
● प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली एयरपोर्ट से शनिवार पूर्वाह्न 11: 25 पर रवाना होगा।
● 12:10 पर विमान बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेगा। वहाँ से वह 12:15 पर एमआई-17 हेलिकॉप्टर से शाहजहाँपुर के लिए उड़ेंगे।
● 12:50 पर शाहजहाँपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड पर हेलिकॉप्टर लैंड करेगा।
● 12:55 पर वह हेलिपैड से वाहन द्वारा एक बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
● दोपहर 1 से 2 बजे के बीच वह गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
● 2 बजकर 5 मिनट पर कार्यक्रम स्थल से निकलकर 2 बजकर 10 मिनट पर हेलिपैड पर पहुंचेंगे।
● दो बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़ेगा जो 2 बजकर 50 मिनट पर बरेली पहुँचेगा।
● 2 बजकर 55 मिनट पर वह एयरफोर्स के विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुँच जाएगा।