प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे।यह समागम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर शनिवार को आईटीपीओ प्रगति मैदान नई दिल्ली में होगा।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने वीडियो संदेश में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पिछले तीन वर्षों में हुए परिवर्तन का उत्सव मनाने के लिए 29 जुलाई से दो दिवसीय “अखिल भारतीय शिक्षा समागम” का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा के इस महाकुंभ का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
आपको बता दें कि शुक्रवार 29 जुलाई को NEP के क्रियान्वयन के तीन वर्ष पूरे हो रहे है और यह पल शिक्षा परिवार से जुड़े सभी लोगों के लिए एक ख़ुशी का दिन है। #3YearsOfNEP के शुभ अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दें कि अखिल भारतीय शिक्षा समागम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शासन तक पहुंच, न्यायसंगत और समावेशी शिक्षा, सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समूह के मुद्दे, राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, भारतीय ज्ञान प्रणाली, शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण सहित 16 सत्र शामिल होंगे जिसमें अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।
भारतीय शिक्षा समागम का यह कार्यक्रम 29 जुलाई 2023 को पूर्वान्ह 10बजे से प्रसारित किया जाएगा जिसके प्रसारण लिंक एक्टिवेट कर दिए गए हैं। यूट्यूब के प्रसारण लिंग के लिए नीचे दिए गए लिंक पर आपको क्लिक करना होगा जिससे आप पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे
प्रसारण का Youtube लिंक:
प्रसारण का Web Cast link