उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जनपद में चल रही म्यूच्यूअल ट्रांसफर प्रक्रिया (अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण) को बिना ढिलाई के समयबद्ध होकर पूर्ण करने का आदेश दिया है कहा है कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं है।
जौनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉo गोरखनाथ पटेल ने जनपद के समस्त नगर व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के दिनांक 01.06.2023 एवं दिनांक 20.01.2023 का हवाला देते हुए कहा कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और ।शिक्षिका के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में पत्र भेजकर कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाईन सम्पादित किया जाना है।
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण का पोर्टल दिनांक 06 जून 2023 के अपरान्ह से लाइव होने के पश्चात् समस्त शिक्षक और शिक्षिका द्वारा आवेदन किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि आप उपरोक्त पत्र एवं शासनादेश का संज्ञान लेते हुये अपने-अपने विकास खण्डों के जिन शिक्षकों और शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं, उनके आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट नियुक्ति पत्र, शैक्षिक और प्रशिक्षण योग्यता, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की छायाप्रति जो स्वहस्ताक्षरित हो, को 02 प्रतियों में प्राप्त करते हुए ससमय अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके। प्रकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं है।