सामाजिक सौहार्द एवं सद्भाव को प्रभावित करने संबंधी संदेश, खबर, तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो, पोस्टर तथा अफवाहें फैलाने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही।
उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जहां एक और धारा 144 लागू कर दी गई वही सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द एवं सद्भाव को प्रभावित करने संबंधी संदेश, खबर, तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो, पोस्टर तथा अफवाहें रोकने के लिए शासन ने लगाम लगाने के लिए संदेश प्रसारित किया है
आवश्यक सूचना देते हुए संदेश में कहा गया है कि कृपया आम जनमानस से अनुरोध है कि व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स की जनपद एवं मुख्यालय स्तर से पुलिस / सर्विलांस / साइबर टीमों द्वारा 24 घंटे सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
कृपया सामाजिक सौहार्द एवं सद्भाव को प्रभावित करने संबंधी संदेश, खबर, तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो, पोस्टर तथा अफवाहें इत्यादि किसी भी सोशल प्लेटफार्म ( व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब) अथवा किसी ग्रुप में प्रसारित/पोस्ट करने से बचें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक, अफवाह, खबर, संदेश आदि सामग्री / पोस्ट किसी व्हाट्सएप/फेसबुक / ट्वीटर / इन्स्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित / पोस्ट की जाती है, तो इसका तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा उ.प्र. मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी देकर बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।